मुंबई के मालाड वेस्ट के मालवणी इलाके में म्हाडा की महालक्ष्मी बिल्डिंग के सामने एक व्यक्ति की लाश रहस्यमय हालत में मिली। पुलिस जांच में जुटी है।
15 अप्रैल को मुंबई के मालाड वेस्ट स्थित मालवणी इलाके में म्हाडा की महालक्ष्मी बिल्डिंग के सामने एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मौके पर पहुंची मालवणी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
— रिपोर्टर उमर अब्दुल्ला
#Malvani #MaladWest #MumbaiNews #CrimeNews #reporterUmarAbdullah #khabarface2face