Boat Services Can Be Mumbai’s Lifeline in Monsoon Floods Social Worker Irfan Machiwala Proposes Innovative Transport Solution to CM Fadnavis महिम मुंबई के समाजसेवी इरफान मच्छीवाला ने मुंबई में हर साल आने वाली बरसात की समस्या से निपटने के लिए एक अनोखा सुझाव पेश किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रस्ताव भेजते हुए कहा कि भारी बारिश के समय जब सड़कों पर पानी भर जाता है और ट्रैफिक ठप हो जाता है, तब मुंबई में नाव सेवा शुरू की जानी चाहिए। इरफान मच्छीवाला का मानना है कि जब निचले और पानी से भरने वाले इलाकों में नावें चलाई जाएंगी तो लोगों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी और आपातकालीन सेवाओं में भी तेजी आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि नाव सेवा शुरू होने से अस्पतालों, स्कूलों, सरकारी दफ्तरों और कामकाजी स्थानों तक निरंतर पहुंच बनी रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी। नाव सेवा से बचाव और राहत कार्यों में भी तेजी आएगी। जरूरत का सामान आसानी से पहुंचाया जा सकेगा और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाह...