Human Skeleton Found in Malvani Forest, Forensic Report Awaited
#Malvani #Mumbai #BreakingNews #PoliceInvestigation #khabarface2face
खबर मालवणी इलाक़े की जहां पर एक हैरतअंगेज़ और सनसनीख़ेज़ वाक़या सामने आया है। मालवणी के जंगल में इंसानी ढांचा यानी ह्यूमन स्केलेटन मिलने से पूरे इलाक़े में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक़, रविवार को एक नौजवान मालवणी के आकाशवाणी जंगल की तरफ़ पत्तियां तोड़ने गया था। ये इलाक़ा साईं लीला बिल्डिंग के पीछे पड़ता है। उसी वक़्त उसकी नज़र एक इंसानी ढांचे पर पड़ी।
उस नौजवान ने फ़ौरन मालवणी पुलिस को इस बारे में इत्तेला दी। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और इंसानी ढांचे को अपने क़ब्ज़े में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मुकम्मल तहकीक़ात यानी जांच का सिलसिला शुरू किया।
मालवणी पुलिस इंस्पेक्टर जीवन भटकुले ने बताया कि ये ढांचा इस वक़्त पुलिस की तहवील में है और हक़ीक़त सिर्फ फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी।
वहीं मालवणी पुलिस थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र नगरकर ने कहा कि रविवार शाम ठीक 4 बजकर 32 मिनट पर मालवणी एमएचएडीए के आख़िरी बस स्टॉप से हमें इत्तेला मिली कि वहां एक इंसानी खोपड़ी देखी गई है।
पुलिस ने फ़ौरन अपनी टीम रवाना की और जंगल के अंदर, बाउंड्री वाल के पास से इंसानी खोपड़ी के साथ दोनों जांघ की हड्डियां भी बरामद की गईं। पहली नज़र में लगता है कि ये हड्डियां काफ़ी पुरानी हैं।
फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। लोग कयास लगा रहे हैं कि ये ढांचा किसी पुराने वाक़ये का हिस्सा हो सकता है। मगर पुलिस का कहना है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ भी कहना मुनासिब नहीं होगा।
हमारी आपसे गुज़ारिश है कि इस मामले को लेकर किसी भी तरह की अफ़वाहों पर यक़ीन न करें और सिर्फ़ पुलिस के आधिकारिक बयान का ही इंतज़ार करें।