Skip to main content

Human Skeleton Found in Malvani Forest, Forensic Report Awaited


Human Skeleton Found in Malvani Forest, Forensic Report Awaited  

#Malvani #Mumbai #BreakingNews #PoliceInvestigation #khabarface2face  

खबर मालवणी इलाक़े की जहां पर एक हैरतअंगेज़ और सनसनीख़ेज़ वाक़या सामने आया है। मालवणी के जंगल में इंसानी ढांचा यानी ह्यूमन स्केलेटन मिलने से पूरे इलाक़े में सनसनी फैल गई है।  

मिली जानकारी के मुताबिक़, रविवार को एक नौजवान मालवणी के आकाशवाणी जंगल की तरफ़ पत्तियां तोड़ने गया था। ये इलाक़ा साईं लीला बिल्डिंग के पीछे पड़ता है। उसी वक़्त उसकी नज़र एक इंसानी ढांचे पर पड़ी।  

उस नौजवान ने फ़ौरन मालवणी पुलिस को इस बारे में इत्तेला दी। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और इंसानी ढांचे को अपने क़ब्ज़े में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मुकम्मल तहकीक़ात यानी जांच का सिलसिला शुरू किया।  

मालवणी पुलिस इंस्पेक्टर जीवन भटकुले ने बताया कि ये ढांचा इस वक़्त पुलिस की तहवील में है और हक़ीक़त सिर्फ फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी।  

वहीं मालवणी पुलिस थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र नगरकर ने कहा कि रविवार शाम ठीक 4 बजकर 32 मिनट पर मालवणी एमएचएडीए के आख़िरी बस स्टॉप से हमें इत्तेला मिली कि वहां एक इंसानी खोपड़ी देखी गई है।  

पुलिस ने फ़ौरन अपनी टीम रवाना की और जंगल के अंदर, बाउंड्री वाल के पास से इंसानी खोपड़ी के साथ दोनों जांघ की हड्डियां भी बरामद की गईं। पहली नज़र में लगता है कि ये हड्डियां काफ़ी पुरानी हैं।  

फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। लोग कयास लगा रहे हैं कि ये ढांचा किसी पुराने वाक़ये का हिस्सा हो सकता है। मगर पुलिस का कहना है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ भी कहना मुनासिब नहीं होगा।  

हमारी आपसे गुज़ारिश है कि इस मामले को लेकर किसी भी तरह की अफ़वाहों पर यक़ीन न करें और सिर्फ़ पुलिस के आधिकारिक बयान का ही इंतज़ार करें।

Populars Posts

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services   Mumbai Gets Digital Boost With MHADA's 'Mhaadasathi' AI Chatbot Launch   मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है जहां महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा ने गुरुवार को ‘म्हाडासाथी’ नामक एआई चैटबॉट सेवा शुरू की है। यह सेवा नागरिकों को तुरंत और सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई है।   पहले चरण में ‘म्हाडासाथी’ चैटबॉट को म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से अब नागरिक विभिन्न विषयों पर भरोसेमंद और सटीक जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।   म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष संजीव जायसवाल के अनुसार इस सेवा को दूसरे चरण में मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।   यह पहल नागरिकों की दिक्कतों को कम करने में मदद करेगी। अब उन्हें बार बार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी, लंबी कतारों से बचाव होगा और समय की बचत के साथ सही जानकारी तुरंत मिल पाएगी।   म्हाडासाथी चैटबॉट मराठी और अंग्रेजी दोनों भ...