Abu Asim Azmi Inaugurates Renovated Niyaz Library & Study Centre in Govandi
समाजवादी पार्टी के नेता और मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अबू आसिम आजमी ने गोवंडी में बच्चों के हाथों से ‘नियाज़ लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर’ का नए अंदाज में उद्घाटन किया। यह स्टडी सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस है और बच्चों को पढ़ाई के लिए एक शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराता है।
इस मौके पर अबू आसिम आजमी ने कहा कि गोवंडी के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है और इसी सोच के साथ यह पहल की गई है। उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता हमेशा से शिक्षा रही है और बच्चों की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
नवीन रूप में तैयार की गई यह लाइब्रेरी अब आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान का केंद्र साबित होगी और इलाके के विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद करेगी।
पढ़ेगा गोवंडी, चमकेगा गोवंडी!
#MankhurdShivajiNagar #Govandi #Library #Education #SamajwadiParty #AbuAsimAzmi #NiyazLibraryAndStudyCentre #khabarface2face