Skip to main content

BMC Election Update: Final List Of Wards To Be Declared By October


BMC Election Update: Final List Of Wards To Be Declared By October

BMC Receives 410 Applications On Last Day Of Demarcation Process  

Draft Electoral Ward Boundaries Published In Mumbai  

#Mumbai #BMC #Elections #khabarface2face  

दोस्तों मुंबई से एक अहम खबर आ रही है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी BMC ने चुनावी वार्ड की हदबंदी यानी demarcation की प्रक्रिया के लिए जो आखिरी तारीख रखी थी, उस दिन यानी गुरुवार को 410 आवेदन पहुंचे। ये आवेदन सुझाव और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए हैं।  

आपको बता दें कि साल 2017 के नगर निगम चुनाव से पहले जब यही प्रक्रिया की गई थी, तब कुल 631 आवेदन आए थे। इस बार आवेदन कम हैं, लेकिन संख्या फिर भी काफी अहम मानी जा रही है।  

राज्य सरकार के तय शेड्यूल के हिसाब से BMC ने 22 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक ड्राफ्ट वार्ड boundaries जारी की थीं और जनता से सुझाव और आपत्तियाँ मांगी थीं।  

इस बार भी मुंबई में कुल वार्ड की संख्या 227 ही रहेगी। यानी 2017 से लेकर अब तक ward numbers में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  

बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम तक कुल 410 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हालांकि इनको अलग-अलग श्रेणियों में बांटने और विश्लेषण करने का काम अभी बाकी है।  

दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे कि ये ward boundary demarcation आखिर होता क्या है? तो आपको बताते हैं, ये दरअसल एक प्रक्रिया है जिसमें नगर निगम की हदों को चुनाव से पहले फिर से देखा और सुधारा जाता है। इसमें जनसंख्या में बदलाव, नए बन चुके रास्ते, पुल और दूसरी infrastructure की चीजों को ध्यान में रखा जाता है।  

ड्राफ्ट boundaries जारी करने के बाद बीएमसी जनता से सुझाव और आपत्तियाँ मांगती है और उसके बाद public hearing भी होती है।  

बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि जब सारे सुझाव और आपत्तियों की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तब अक्टूबर के पहले हफ्ते में अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।  

इसके बाद ward reservation की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे यह तय होगा कि कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए आरक्षित होगा।  

गौरतलब है कि मुंबई में आखिरी नगर निगम चुनाव फरवरी 2017 में हुए थे। चुने गए कॉर्पोरेटर्स का कार्यकाल 2022 में खत्म हो चुका है और तब से अब तक बीएमसी प्रशासनिक rule पर चल रही है।  

इस खबर से साफ है कि मुंबई के नागरिकों की भागीदारी अब भी मजबूत है। आवेदन कम आए हैं, मगर लोगों ने अपनी आवाज़ पहुँचाने की कोशिश जरूर की है।  

देखना ये है कि अक्टूबर में आने वाली अंतिम सूची के बाद आने वाले चुनावों का नक्शा कैसा बनता है।

Populars Posts

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services   Mumbai Gets Digital Boost With MHADA's 'Mhaadasathi' AI Chatbot Launch   मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है जहां महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा ने गुरुवार को ‘म्हाडासाथी’ नामक एआई चैटबॉट सेवा शुरू की है। यह सेवा नागरिकों को तुरंत और सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई है।   पहले चरण में ‘म्हाडासाथी’ चैटबॉट को म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से अब नागरिक विभिन्न विषयों पर भरोसेमंद और सटीक जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।   म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष संजीव जायसवाल के अनुसार इस सेवा को दूसरे चरण में मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।   यह पहल नागरिकों की दिक्कतों को कम करने में मदद करेगी। अब उन्हें बार बार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी, लंबी कतारों से बचाव होगा और समय की बचत के साथ सही जानकारी तुरंत मिल पाएगी।   म्हाडासाथी चैटबॉट मराठी और अंग्रेजी दोनों भ...