Skip to main content

Youth Kalpesh Bhanushali Murdered in Malad Chincholi Road, Main Accused Sanjay Makwana Absconding


Shocking Incident: Youth Kalpesh Bhanushali Murdered in Malad Chincholi Road, Main Accused Sanjay Makwana Absconding

मुंबई के मलाड इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीती रात चिंचोली बंदर रोड के पास गुरुकृपा बार के बाहर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का नाम कल्पेश द्वारकाना भानुशाली है, जिसकी उम्र करीब 34 साल बताई जा रही है। 

मामला शनिवार देर रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच का है। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी संजय मकवाना होटल में देर रात खाना मांगने पहुंचा था, लेकिन होटल बंद हो चुका था। इसी बात पर उसका होटल मैनेजर से विवाद हो गया। इसी दौरान मौके पर मौजूद कल्पेश भानुशाली ने बीच-बचाव किया और संजय मकवाना को गाली-गलौज करने से रोका। 

मकवाना को यह बात नागवार गुज़री और दोनों के बीच कहासुनी हुई। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक पहुंच गया। गुस्से में संजय मकवाना ने अपने तीन-चार साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर बाद सभी आरोपियों ने मिलकर कल्पेश पर जानलेवा हमला कर दिया। 

हमले में कांच की बोतल से कल्पेश के सिर पर वार किया गया और धारदार हथियार से भी हमला किया गया। घायल हालत में जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के परिजनों के अनुसार, रात करीब 3 बजे उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि उनका भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने साफ कहा कि उनकी मौत हो चुकी है। 

परिजनों का आरोप है कि अगर गुरुकृपा बार समय पर बंद हुआ होता, तो यह घटना टल सकती थी। उनका कहना है कि बार 24 घंटे खुला रहता है और इसी कारण देर रात यह विवाद हुआ। परिजनों ने बार पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी हेमंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी संजय मकवाना अब भी फरार है। पुलिस की दो विशेष टीम उसकी तलाश में लगी हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दुष्यंत चव्हाण ने बताया कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और आपसी कहासुनी के बाद ही यह घटना घटी। 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। कुल चार आरोपी इस वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक गिरफ्तार हो चुका है और बाकी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह घटना पूरे मलाड इलाके को हिला देने वाली है और लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि देर रात खुले रहने वाले बार और वहां होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने में प्रशासन क्यों असफल हो रहा है। 

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी संजय मकवाना समेत सभी फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Populars Posts

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services   Mumbai Gets Digital Boost With MHADA's 'Mhaadasathi' AI Chatbot Launch   मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है जहां महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा ने गुरुवार को ‘म्हाडासाथी’ नामक एआई चैटबॉट सेवा शुरू की है। यह सेवा नागरिकों को तुरंत और सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई है।   पहले चरण में ‘म्हाडासाथी’ चैटबॉट को म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से अब नागरिक विभिन्न विषयों पर भरोसेमंद और सटीक जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।   म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष संजीव जायसवाल के अनुसार इस सेवा को दूसरे चरण में मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।   यह पहल नागरिकों की दिक्कतों को कम करने में मदद करेगी। अब उन्हें बार बार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी, लंबी कतारों से बचाव होगा और समय की बचत के साथ सही जानकारी तुरंत मिल पाएगी।   म्हाडासाथी चैटबॉट मराठी और अंग्रेजी दोनों भ...