Skip to main content

BMC hands over Rs 60 lakh compensation to victim's family after prolonged efforts




Two sanitation workers and their father died in septic tank tragedy in Malvani  

BMC hands over Rs 60 lakh compensation to victim's family after prolonged efforts  



पिछले साल मालवणी के अंबोजवाड़ी इलाके में स्थित मनपा शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें रामलगन केवट और उनके दो बेटे विकास केवट और सूरज केवट की जान चली गई थी। ये तीनों निजी कर्मचारी थे जो सफाई के लिए टैंक में उतरे थे और वहीं गिरने से उनकी मौत हो गई थी।

Watch Report of Khabar face2face at 

इस हादसे ने मृतकों के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया था। रामलगन केवट की मौत के बाद उनके पीछे उनकी पत्नी इंद्रावती, एक बेटी, एक बेटा और ससुर का परिवार ही बचा था। हादसे के तुरंत बाद जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक असलम शेख इंद्रावती जी को यह भरोसा दिलाया था कि इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़ा हूं। विधायक असलम शेख ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका और राज्य सरकार के अलग-अलग स्तरों पर इस मामले को उठाया ताकि मृतकों के परिजनों को न्याय और उचित मुआवजा मिल सके।

लगातार प्रयासों के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने इस त्रासदी को गंभीरता से लेते हुए पहले ₹30 लाख की सहायता दी। और अब, आज इंद्रावती जी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से ₹60 लाख का चेक सौंपा गया है। यह सहायता राशि किसी की जान की कीमत तो नहीं चुका सकती, लेकिन इंद्रावती जी, उनकी बेटी और बेटे के भविष्य को सुरक्षित करने में यह निश्चित रूप से मददगार साबित होगी।

#MalvaniSepticTankDeath #BMCCompensation #MumbaiNews #SanitationWorkers #khabarface2face

Populars Posts

Navi Mumbai Airport Set to Open on October 8 — 2 Lakh Jobs to Be Created

Navi Mumbai Airport Set to Open on October 8 — 2 Lakh Jobs to Be Created Twin-Airport Mumbai: NMIA to Ease Traffic and Boost Economy #NaviMumbaiAirport #AdaniAirports #MumbaiDevelopment #AviationIndia #khabarface2face नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी एनएमआईए अब 8 अक्टूबर को अपने पहले फेज में उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। देशभर में इस एयरपोर्ट को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि यह न केवल मुंबई को एक ट्विन एयरपोर्ट सिटी बनाएगा बल्कि करीब दो लाख रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।   यह एयरपोर्ट 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है जिसमें अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत और सिडको की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है।   कमल के फूल से प्रेरित इस एयरपोर्ट की डिजाइन भारतीय परंपरा और आधुनिक तकनीक का सुंदर मिश्रण है। इस वास्तुकला की चर्चा अब देश के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी हो रही है।   पहले चरण में यह एयरपोर्ट हर साल करीब 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। भविष्य में इसे चार टर्...