BMC launches weekend marriage registration service in Mumbai
Same-day marriage certificates now available with fast-track option
मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी ने शादी पंजीकरण प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए नया कदम उठाया है। बीएमसी का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट अब 21 सितंबर से शनिवार और रविवार को भी शादी का पंजीकरण करेगा। इस सेवा का नाम वीकेंड मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्विस रखा गया है।
इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक होने वाले पंजीकरण में से 20 प्रतिशत स्लॉट्स फास्ट ट्रैक सर्विस के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि शादी का प्रमाणपत्र उसी दिन मिल जाएगा। इससे कपल्स को लंबे इंतजार से राहत मिलेगी।
अभी तक बीएमसी में हर साल लगभग 30 से 35 हजार शादियों का पंजीकरण होता है। हालांकि मुंबई में होने वाली कुल शादियों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। जांच में पाया गया कि लोगों के पास समय की कमी और प्रक्रिया की जटिलता की वजह से पंजीकरण कम होता है।
इन्हीं परेशानियों को देखते हुए बीएमसी ने इन दोनों नई सेवाओं की शुरुआत की है। वीकेंड सर्विस शनिवार और रविवार को चलेगी जबकि फास्ट ट्रैक सर्विस सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध होगी। दोनों सेवाओं के लिए सामान्य शुल्क के अलावा ढाई हजार रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
हर वार्ड ऑफिस में सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 30 पंजीकरण स्लॉट्स में से 20 प्रतिशत यानी 6 स्लॉट्स फास्ट ट्रैक सर्विस के लिए रखे जाएंगे। इस सुविधा का लाभ लेने वाले कपल्स उसी दिन सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विवाह प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे।
बीएमसी की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह सेवाएं सरकारी छुट्टियों पर उपलब्ध नहीं होंगी।
बीएमसी के डिप्टी कमिश्नर पब्लिक हेल्थ शरद उगड़े ने कहा कि नौकरी करने वाले लोगों को सप्ताह के दिनों में छुट्टी लेनी पड़ती थी जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होती थी। अब वीकेंड पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शादी पंजीकरण कराया जा सकेगा। इससे कपल्स और गवाहों को काम से छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी और प्रक्रिया भी जल्दी पूरी हो जाएगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इन नई सेवाओं से शादी पंजीकरण की संख्या में इजाफा होगा और प्रक्रिया भी सुगम बनेगी।
#Mumbai #BMC #MarriageRegistration #WeekendService #FastTrack #SameDayCertificate #khabarface2face