Skip to main content

Congress MLA Amin Patel Slams Forced Smart Meter Installations in Assembly


Congress MLA Amin Patel Slams Forced Smart Meter Installations in Assembly  

Patel Demands Action Against Officials Coercing Citizens  

Calls for Safer Power Infrastructure and End to Temporary Jumper Connections  

मुंबई, 18 जुलाई:

मुंबई के मुंबादेवी से कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने महाराष्ट्र विधानसभा में स्मार्ट मीटर की जबरन फिटिंग के खिलाफ जोरदार आवाज़ उठाई।

पटेल ने कहा कि बिना जनता की रज़ामंदी के BEST द्वारा ज़बरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह ग़लत है।

उन्होंने सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा, "मैंने विधानसभा में ज़ोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराया और सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की।"

पटेल ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों की मंशा संदेहास्पद है और आम लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है।

साथ ही, उन्होंने अस्थायी जम्पर कनेक्शन की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए, उसे हटाकर ज़मीन के नीचे सुरक्षित केबलिंग करने की मांग की ताकि हादसों से बचा जा सके और इन्फ्रास्ट्रक्चर मज़बूत हो।

Ref:

Populars Posts

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services   Mumbai Gets Digital Boost With MHADA's 'Mhaadasathi' AI Chatbot Launch   मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है जहां महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा ने गुरुवार को ‘म्हाडासाथी’ नामक एआई चैटबॉट सेवा शुरू की है। यह सेवा नागरिकों को तुरंत और सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई है।   पहले चरण में ‘म्हाडासाथी’ चैटबॉट को म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से अब नागरिक विभिन्न विषयों पर भरोसेमंद और सटीक जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।   म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष संजीव जायसवाल के अनुसार इस सेवा को दूसरे चरण में मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।   यह पहल नागरिकों की दिक्कतों को कम करने में मदद करेगी। अब उन्हें बार बार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी, लंबी कतारों से बचाव होगा और समय की बचत के साथ सही जानकारी तुरंत मिल पाएगी।   म्हाडासाथी चैटबॉट मराठी और अंग्रेजी दोनों भ...