Skip to main content

मनीषा शुक्ला महिला ने बिल्डर पर बिना पर्याय जबरन घर से बाहर निकालने का लगाया आरोप

मनीषा शुक्ला महिला ने बिल्डर पर बिना पर्याय जबरन घर से बाहर निकालने का लगाया आरोप
https://youtu.be/GnScaZAg4uI
#manishashukla #gorai #beghar

मनीषा शुक्ला नाम की महिला 15 साल से मुळशी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी गोराई खाड़ी बोरीवली वेस्ट में रहा करती थी उनको बिल्डर ने बिना पर्याय दिए घर से बाहर निकाला। पीड़ित महिला मनीषा शुक्ला ने बताया कि बिल्डर के द्वारा चार से छह महिला और पंद्रह बीस गुंडे जबरन घर में घुसकर उनके परिवार को जान की धमकी देते हुए उनका सामान बाहर निकाला।

मनीषा शुक्ला ने बताया जब वह बाज़ार से घर लौटी तो उनको भी धक्का-मुक्की देकर बाहर निकाला। जिसके कारण महिला को चोट भी आई और उन्होंने अपना मेडिकल भी कारवाया। महिला मनीष शुक्ला ने बताया है कि उन्होंने 100 नंबर डायल किया था और पुलिस 2 घंटे के बाद आई। पीड़ित महिला मनीष शुक्ला ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी में एन सी भी लिखवाई।

अब यह महिला अपने सामान समेत सड़कों पर रह रही है। बेसहारा पीड़ित महिला मनीष शुक्ला ने बताया कि इनको बिल्डर ने घर देने का वादा किया था। पीड़ित महिला मनीष शुक्ला ने लिखित मे माँगा तो बिल्डर ने नहीं दिया। अब इस पीड़ित महिला की मांग है कि उनको परिवार को घर दिया जाए।

खबर फेस टू फेस की यह रिपोर्ट।

Gorai Mulshi Co. Opp. Hsg society.
Next to NILAM PRIDE HOTEL,  L. T.
ROAD, GORAI 2,
GORAI KHADI,
GORAI,  BORIVLI WEST.
MANISHA SHUKLA

Populars Posts

Navi Mumbai Airport Set to Open on October 8 — 2 Lakh Jobs to Be Created

Navi Mumbai Airport Set to Open on October 8 — 2 Lakh Jobs to Be Created Twin-Airport Mumbai: NMIA to Ease Traffic and Boost Economy #NaviMumbaiAirport #AdaniAirports #MumbaiDevelopment #AviationIndia #khabarface2face नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी एनएमआईए अब 8 अक्टूबर को अपने पहले फेज में उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। देशभर में इस एयरपोर्ट को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि यह न केवल मुंबई को एक ट्विन एयरपोर्ट सिटी बनाएगा बल्कि करीब दो लाख रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।   यह एयरपोर्ट 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है जिसमें अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत और सिडको की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है।   कमल के फूल से प्रेरित इस एयरपोर्ट की डिजाइन भारतीय परंपरा और आधुनिक तकनीक का सुंदर मिश्रण है। इस वास्तुकला की चर्चा अब देश के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी हो रही है।   पहले चरण में यह एयरपोर्ट हर साल करीब 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। भविष्य में इसे चार टर्...