Skip to main content

Two-time free lunch at St. Matthews High School by India Development Foundation

 


इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा सेंट मैथ्यूज हाईस्कूल में दो वक्त का मुफ्त भोजन

कई महिने से लगातार लायन क्लब और इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा मालवणी के प्रख्यात स्कूल सेंट मैथ्यूज हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज गेट नम्बर सात आजमीनगर में स्कूल की प्रिंसिपल और ट्रस्टी लार्जी वर्गीस मैडम जो कि एक अच्छी समाजसेवीका भी है लोगों को दो वक्त का मुफ्त भोजन बांट रही है। 

उनके प्रयास से रोजाना ढाई सौ से तीन सौ लोगो को दो वक्त का मुफ्त भोजन दिया जाता है जिसमें विकलांग, सीनियर सिटीजन, महिलाएं और बच्चे शामिल है। 

कुछ लोग उनके कार्यों को सराहना करते हुए कहते हैं हमे मैडम जैसी नगरसेवका मिलना चाहिए जो आजमीनगर जैसे क्षेत्र मे सुधार लाए। मैडम हमेशा एक्टीव और आम जनता के बीच में रहती है। खुदा उनको सलामत रखे और उनको तरक्की दे।


लार्ज़ी वर्गीस

प्रिंसिपल / ट्रस्टी 

सेंट मैथ्यूज हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज


Two-time free lunch at St. Matthews High School by India Development Foundation


Larjlzy Varghese Madam, the Principal and Trustee of the school at St. Mathews High School and Junior College Gate number 7 Azminagar, Malvani's renowned school, has been providing free two-time meals to the people by the Lion Club and India Development Foundation for several months in a row.  Has been


Due to their efforts, two to three hundred and three hundred people are given free food every day, which includes the disabled, senior citizens, women and children.


Some people applaud his actions and say that we should get a corporator like Madam who can improve the area like Azminagar.  Madam is always between the activists and the general public.  May God protect them and promote them.



 Larzy Varghese


 Principal / Trustee

 St. Mathew's High School & Junior College


Populars Posts

BMC hands over Rs 60 lakh compensation to victim's family after prolonged efforts

Two sanitation workers and their father died in septic tank tragedy in Malvani   BMC hands over Rs 60 lakh compensation to victim's family after prolonged efforts   पिछले साल मालवणी के अंबोजवाड़ी इलाके में स्थित मनपा शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें रामलगन केवट और उनके दो बेटे विकास केवट और सूरज केवट की जान चली गई थी। ये तीनों निजी कर्मचारी थे जो सफाई के लिए टैंक में उतरे थे और वहीं गिरने से उनकी मौत हो गई थी। Watch Report of Khabar face2face at  https://youtu.be/7HKGRZo1JmU इस हादसे ने मृतकों के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया था। रामलगन केवट की मौत के बाद उनके पीछे उनकी पत्नी इंद्रावती, एक बेटी, एक बेटा और ससुर का परिवार ही बचा था। हादसे के तुरंत बाद जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक असलम शेख इंद्रावती जी को यह भरोसा दिलाया था कि इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़ा हूं। विधायक असलम शेख ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका और राज्य सरकार के अलग-अलग स्तरों पर इस मामले को उठाया ताकि मृतकों के परिजनों को न्याय और उचित...