युवा एकता समाजिक संस्था और वार्ड क्रमांक ३३ के नगरसेवक ने की एक महिला की मदद जिसका इलाज मिल्लत हॉस्पिटल में किया गया
युवा एकता समाजिक संस्था और वार्ड क्रमांक ३३ के नगरसेवक ने की एक महिला की मदद जिसका इलाज मिल्लत हॉस्पिटल में किया गया
एक महिला जिसकी उम्र तकरीबन पचास के आसपास है उनको रेड की हड्डी मे गैप की शिकायत थी।
महिला काफी परेशान थी और कई एन जी ओ और संस्था से मदद के लिए पहुंची लेकिन कहीं से उनको मदद नही मिल सकी
आखिरकार उनकी मुलाकात एकता समाजिक संस्था के सलाहकार नदीम शैख से हुई जिन्होंने ने उनकी मदद के लिए हर मुमकिन कदम उठाया और उनकी मदद करने मे सफल रहे।