Skip to main content

पालक मंत्री असलम शैख ने 13 मार्च 2022 रविवार शाम को मालवणी गेट नंबर 8 मे रोड के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया

पालक मंत्री असलम शैख ने 13 मार्च 2022 रविवार शाम को मालवणी गेट नंबर 8 मे रोड के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया

https://youtu.be/yHnss9B23xg

दिनांक 13 मार्च 2022 रविवार शाम मालवणी गेट नंबर 8 बस डिपो के पास रोड के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन पालक मंत्री असलम शैख के हाथों से हुआ।

पालक मंत्री असलम शेख के मार्गदर्शन से और प्रभाग क्रमांक ४८ के नगरसेविका सलमा सलीम आलमेलकर के प्रयत्नो से हाजी मलंग चौक 7 नंबर ज़ाकिर हुसैन चौक के रोड के सौंदर्यीकरण का काम मालाड विधानसभा क्षेत्र मे पूरा हुआ है।

पिछले 5 साल में वार्ड क्रमांक ४८ के नगरसेविका सलमा सलीम अलमेलकर ने क्या-क्या काम किया उन्होंने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया। उन्होंने बताया कि मालवणी के न्यू कलेक्टर कंपाउंड में जगह-जगह आरसीसी रोड बनाया गया। लोगों के लिए पानी की लाइन का काम कराया गया। मालवानी गेट नंबर 7 पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि मालवणी की जनता ने उनका खूब साथ दिया उन्होंने उनका धन्यवाद भी अदा किया।

सलमा सलीम अलमेलकर ने बताया कि रोड के सौंदर्यीकरण में उन्होंने अपना भी फंड लगाया और यह भी कहा कि जब मालवणी हम ने इतना खूबसूरत बनाया है तो लोगों का भी कर्तव्य है कहीं भी थूके नहीं यह आप की प्रॉपर्टी है इसको लोग स्वच्छ रखें साफ सुथरा रखें।

हमने मालवणी को इतना मेहनत करके खूबसूरत बनाया है और अगर लोग थूकते हैं तो दिल दुखता है। यह जनता की प्रॉपर्टी है जनता इस को संभाल कर रखें

मालवणी की ट्रैफिक पर जब सवाल पूछे गए तो सलमा सलीम अलमेलकर ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया कि अभी कच्चा रोड से रास्ता निकलने वाला है तो ट्राफिक की समस्या कम हो जाएगी

वही जनता ने भी सलमा सलीम अलमेलकर की तारीफ में कहा कि उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों के काम किए और पानी के पाइप लाइन का भी काम करवाया। जनता ने कहा  कि फिर से सलमा सलीम अलमेलकर भारी मतों से जीतकर नगर सेविका बनेंगी। लोगों ने यह भी कहा कि दूसरा नगरसेवक ने इतना काम नहीं किया होगा। कोई कॉरपोरेटर ऑफिस में नहीं मिलता लेकिन सलमा सलीम अलमेलकर 24 घंटे मिलती है। जब यह सवाल पूछा गया कि बाकी नगरसेवकों में और सलमा सलीम अलमेलकर में क्या फर्क नज़र आता है तो लोगों ने कहा सलमा सलीम अलमेलकर एक नंबर है।

वहीं सलीम अलमेलकर ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया कि हमने कई सालों से यह सोच कर रखा था कि मालोनी को खूबसूरत और सुंदर बनाएंगे और वो ख्वाब आज पूरा हुआ उन्होंने यह भी बताया कि पूरे हिंदुस्तान में एक दिन लोग मालवणी को देखने आएंगे।

सलीम अलमेलकर ने ट्रैफिक की समस्या को लेकर हमें बताया कि ट्रैफिक की समस्या पूरे मुंबई में है और उन्होंने यह भी बताया कि यह खत्म होना चाहिए। मालवणी के लिए काफी रास्ते बनने वाले हैं और ट्रैफिक की समस्या जल्द खत्म होगी।

हम इतना काम करेंगे हमको लोगों के पास वोट मांगने जाना नहीं पड़ेगा बल्कि वह खुद हम को वोट देंगे

आखिर में सलीम अलमेलकर ने यह भी बताया कि अब हम नगरसेवक नहीं है फिर भी लोगों की समस्याओं पर काम करेंगे

In my Malad West constituency, the route from Malvani, Haji Mangal Chowk Gate No. 7 to Zakir Hussain Chowk Gate No. 08 has been beautified. Today was the unveiling of these works

#Malwani
#Beautification
#SalmaSaleemAlmelkar
#Aslamshaikh

Populars Posts

BMC hands over Rs 60 lakh compensation to victim's family after prolonged efforts

Two sanitation workers and their father died in septic tank tragedy in Malvani   BMC hands over Rs 60 lakh compensation to victim's family after prolonged efforts   पिछले साल मालवणी के अंबोजवाड़ी इलाके में स्थित मनपा शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें रामलगन केवट और उनके दो बेटे विकास केवट और सूरज केवट की जान चली गई थी। ये तीनों निजी कर्मचारी थे जो सफाई के लिए टैंक में उतरे थे और वहीं गिरने से उनकी मौत हो गई थी। Watch Report of Khabar face2face at  https://youtu.be/7HKGRZo1JmU इस हादसे ने मृतकों के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया था। रामलगन केवट की मौत के बाद उनके पीछे उनकी पत्नी इंद्रावती, एक बेटी, एक बेटा और ससुर का परिवार ही बचा था। हादसे के तुरंत बाद जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक असलम शेख इंद्रावती जी को यह भरोसा दिलाया था कि इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़ा हूं। विधायक असलम शेख ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका और राज्य सरकार के अलग-अलग स्तरों पर इस मामले को उठाया ताकि मृतकों के परिजनों को न्याय और उचित...