Skip to main content

पालक मंत्री असलम शैख ने 13 मार्च 2022 रविवार शाम को मालवणी गेट नंबर 8 मे रोड के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया

पालक मंत्री असलम शैख ने 13 मार्च 2022 रविवार शाम को मालवणी गेट नंबर 8 मे रोड के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया

https://youtu.be/yHnss9B23xg

दिनांक 13 मार्च 2022 रविवार शाम मालवणी गेट नंबर 8 बस डिपो के पास रोड के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन पालक मंत्री असलम शैख के हाथों से हुआ।

पालक मंत्री असलम शेख के मार्गदर्शन से और प्रभाग क्रमांक ४८ के नगरसेविका सलमा सलीम आलमेलकर के प्रयत्नो से हाजी मलंग चौक 7 नंबर ज़ाकिर हुसैन चौक के रोड के सौंदर्यीकरण का काम मालाड विधानसभा क्षेत्र मे पूरा हुआ है।

पिछले 5 साल में वार्ड क्रमांक ४८ के नगरसेविका सलमा सलीम अलमेलकर ने क्या-क्या काम किया उन्होंने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया। उन्होंने बताया कि मालवणी के न्यू कलेक्टर कंपाउंड में जगह-जगह आरसीसी रोड बनाया गया। लोगों के लिए पानी की लाइन का काम कराया गया। मालवानी गेट नंबर 7 पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि मालवणी की जनता ने उनका खूब साथ दिया उन्होंने उनका धन्यवाद भी अदा किया।

सलमा सलीम अलमेलकर ने बताया कि रोड के सौंदर्यीकरण में उन्होंने अपना भी फंड लगाया और यह भी कहा कि जब मालवणी हम ने इतना खूबसूरत बनाया है तो लोगों का भी कर्तव्य है कहीं भी थूके नहीं यह आप की प्रॉपर्टी है इसको लोग स्वच्छ रखें साफ सुथरा रखें।

हमने मालवणी को इतना मेहनत करके खूबसूरत बनाया है और अगर लोग थूकते हैं तो दिल दुखता है। यह जनता की प्रॉपर्टी है जनता इस को संभाल कर रखें

मालवणी की ट्रैफिक पर जब सवाल पूछे गए तो सलमा सलीम अलमेलकर ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया कि अभी कच्चा रोड से रास्ता निकलने वाला है तो ट्राफिक की समस्या कम हो जाएगी

वही जनता ने भी सलमा सलीम अलमेलकर की तारीफ में कहा कि उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों के काम किए और पानी के पाइप लाइन का भी काम करवाया। जनता ने कहा  कि फिर से सलमा सलीम अलमेलकर भारी मतों से जीतकर नगर सेविका बनेंगी। लोगों ने यह भी कहा कि दूसरा नगरसेवक ने इतना काम नहीं किया होगा। कोई कॉरपोरेटर ऑफिस में नहीं मिलता लेकिन सलमा सलीम अलमेलकर 24 घंटे मिलती है। जब यह सवाल पूछा गया कि बाकी नगरसेवकों में और सलमा सलीम अलमेलकर में क्या फर्क नज़र आता है तो लोगों ने कहा सलमा सलीम अलमेलकर एक नंबर है।

वहीं सलीम अलमेलकर ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया कि हमने कई सालों से यह सोच कर रखा था कि मालोनी को खूबसूरत और सुंदर बनाएंगे और वो ख्वाब आज पूरा हुआ उन्होंने यह भी बताया कि पूरे हिंदुस्तान में एक दिन लोग मालवणी को देखने आएंगे।

सलीम अलमेलकर ने ट्रैफिक की समस्या को लेकर हमें बताया कि ट्रैफिक की समस्या पूरे मुंबई में है और उन्होंने यह भी बताया कि यह खत्म होना चाहिए। मालवणी के लिए काफी रास्ते बनने वाले हैं और ट्रैफिक की समस्या जल्द खत्म होगी।

हम इतना काम करेंगे हमको लोगों के पास वोट मांगने जाना नहीं पड़ेगा बल्कि वह खुद हम को वोट देंगे

आखिर में सलीम अलमेलकर ने यह भी बताया कि अब हम नगरसेवक नहीं है फिर भी लोगों की समस्याओं पर काम करेंगे

In my Malad West constituency, the route from Malvani, Haji Mangal Chowk Gate No. 7 to Zakir Hussain Chowk Gate No. 08 has been beautified. Today was the unveiling of these works

#Malwani
#Beautification
#SalmaSaleemAlmelkar
#Aslamshaikh

Populars Posts

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services   Mumbai Gets Digital Boost With MHADA's 'Mhaadasathi' AI Chatbot Launch   मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है जहां महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा ने गुरुवार को ‘म्हाडासाथी’ नामक एआई चैटबॉट सेवा शुरू की है। यह सेवा नागरिकों को तुरंत और सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई है।   पहले चरण में ‘म्हाडासाथी’ चैटबॉट को म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से अब नागरिक विभिन्न विषयों पर भरोसेमंद और सटीक जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।   म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष संजीव जायसवाल के अनुसार इस सेवा को दूसरे चरण में मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।   यह पहल नागरिकों की दिक्कतों को कम करने में मदद करेगी। अब उन्हें बार बार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी, लंबी कतारों से बचाव होगा और समय की बचत के साथ सही जानकारी तुरंत मिल पाएगी।   म्हाडासाथी चैटबॉट मराठी और अंग्रेजी दोनों भ...