Skip to main content

Aaj mera ghar toota kal tera ghamand tutega

Mumbai aane ke baad kangna Ranaut ne twitter pe bola. Aaj mera ghar toota 
kal tera ghamand tutega.

Kya kisi bhi state ke CM ko tu ya tera bolna sahi hai.

Maharashtra CM Uddhav Thackeray jinki pure desh me izzat hai.

Iss tarah ki bhasha bolkar kangna ne kya sabit kiya?

कंगना ने वीडियो में महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे कहा कि "उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है? कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला ले लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना.. हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है कि तुमने मेरे उपर बहुत बड़ा एहसान किया है, क्योंकि मुझे पता तो था ही कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, आज मैंने महसूस किया है. आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी. क्योंकि मुझे पता था कि ये मेरे साथ होगा तो होगा. लेकिन मेरे साथ हुआ है इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने हैं. उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता, ये आतंक है अच्छा हुआ कि ये मेरे साथ हुआ, इसके कुछ मायने हैं. जय हिंद जय महाराष्ट्र"



Populars Posts

BMC hands over Rs 60 lakh compensation to victim's family after prolonged efforts

Two sanitation workers and their father died in septic tank tragedy in Malvani   BMC hands over Rs 60 lakh compensation to victim's family after prolonged efforts   पिछले साल मालवणी के अंबोजवाड़ी इलाके में स्थित मनपा शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें रामलगन केवट और उनके दो बेटे विकास केवट और सूरज केवट की जान चली गई थी। ये तीनों निजी कर्मचारी थे जो सफाई के लिए टैंक में उतरे थे और वहीं गिरने से उनकी मौत हो गई थी। Watch Report of Khabar face2face at  https://youtu.be/7HKGRZo1JmU इस हादसे ने मृतकों के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया था। रामलगन केवट की मौत के बाद उनके पीछे उनकी पत्नी इंद्रावती, एक बेटी, एक बेटा और ससुर का परिवार ही बचा था। हादसे के तुरंत बाद जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक असलम शेख इंद्रावती जी को यह भरोसा दिलाया था कि इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़ा हूं। विधायक असलम शेख ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका और राज्य सरकार के अलग-अलग स्तरों पर इस मामले को उठाया ताकि मृतकों के परिजनों को न्याय और उचित...