Skip to main content

Chand Raat aur Eid ke din bhi road par Kachre ka ambaar. Badboo se Malvani Azmi Nagar ki Janta Pareshan । P North BMC Ward



#Garbage #swachhbharat #azminagar #bmc #Malvani #Maladwest #Mumbai #khabarface2face 

दिनांक 11 अप्रैल, ईद का त्यौहार मनाया गया और उसी शाम आप देख सकते हैं मालवणी आज़मी नगर के रास्ते पर कचरो का ढेर पढ़ा हुआ है जहां पर आने जाने वाली जनता को बदबूओं का सामना करना पड़ रहा है 

आपको बता दे कि आज भी नगर एक बड़ी आबादी का इलाका है और यहां पर कचरा यही के स्थानीय लोग फेंकते हैं क्योंकि उनको कचरा फेंकने का और कोई विकल्प नहीं है और कोई सुविधा नहीं है। मालवणी क्षेत्र में और ऐसी इसी तरह की कई जगह है जहां पर इस तरह का कचरा सड़क पर पड़ा रहता है। 

यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने चांद रात को सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपनी नाराज़गी जताई। जिसकी झलक आपको आखिर में दिखाई जाएगी

आदमी नजर स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे की गाड़ी आती है लेकिन वह काफी नहीं है कचरे की गाड़ी बढ़ा देना चाहिए या कोई दूसरा विकल्प होना चाहिए रोड पर कचरा नहीं होना चाहिए जनता को तकलीफ नहीं होना चाहिए बच्चे महिला बुजुर्ग इस रास्ते से गुजरते हैं बड़ी आबादी का इलाका है और गंदगी की वजह से बीमारियां फैल सकती है

दर्शकों को आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके बता सकते हैं और इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कर सकते हैं। 

खबर फेस टू फेस की यह रिपोर्ट

Populars Posts

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services

MHADA Introduces Mhaadasathi AI Chatbot For Instant Citizen Services   Mumbai Gets Digital Boost With MHADA's 'Mhaadasathi' AI Chatbot Launch   मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है जहां महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा ने गुरुवार को ‘म्हाडासाथी’ नामक एआई चैटबॉट सेवा शुरू की है। यह सेवा नागरिकों को तुरंत और सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई है।   पहले चरण में ‘म्हाडासाथी’ चैटबॉट को म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से अब नागरिक विभिन्न विषयों पर भरोसेमंद और सटीक जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।   म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष संजीव जायसवाल के अनुसार इस सेवा को दूसरे चरण में मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।   यह पहल नागरिकों की दिक्कतों को कम करने में मदद करेगी। अब उन्हें बार बार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी, लंबी कतारों से बचाव होगा और समय की बचत के साथ सही जानकारी तुरंत मिल पाएगी।   म्हाडासाथी चैटबॉट मराठी और अंग्रेजी दोनों भ...