मालवानी बस डिपो के पास ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। सड़क का काम रुका हुआ है रोड सिकुड़ गया। कोई भी हादसा हो सकता है।
दिनांक 16 अक्टूबर शाम के वक्त मालवणीकर खेल रहे हैं ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच।
मालवानी बस डिपो के पास ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। सड़क का काम रुका हुआ है रोड सिकुड़ गया। कोई भी हादसा हो सकता है।
Video:
https://youtu.be/GX98ThyrC3A
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक यह रोड का काम नहीं होता है इसी तरह हम यहां क्रिकेट मैच फुटबॉल वगैरा-वगैरा खेलते रहेंगे। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि 1 महीने के ऊपर हो गया है गायकवाड नगर बस डिपो के पास रोड खोद के रखा हुआ है काम नहीं हो रहा है इसका कोई भी सलूशन नहीं है यहां पर कौन कांट्रेक्टर है नाम भी नहीं लिखा हुआ है। कब तक काम होगा कोई जानकारी नहीं है कब तक कंप्लीट होगा इसका कोई अता पता नहीं है।
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अगर यह सड़क का काम नहीं होता है तो आने वाले दिनों में यह खेल का मैदान बन जाएगा।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रोड सिकुड़ने की वजह से बस डिवाइडर पर चढ़ गई थी। यहां पर काफी ट्राफिक हो जाती है और आने जाने के लिए लोगों को रास्ता नहीं मिलता है।
#RoadWork
#MalwaniBusDepot
#MumbaiRoad