Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

First time in Malwani Holy Mother English School Present's HOLY MOTHER PLANTS EXPO-21

First time in Malwani Holy Mother English School Present's HOLY MOTHER PLANTS EXPO-21 मालवणी में पहली बार होली मदर प्लांट एक्सपो 2021 का कार्यक्रम प्रिंसिपल रफीक सिद्दीकी द्वारा आयोजित किया गया: https://youtu.be/2GCc3vsBMVo होली मदर प्लांट एक्सपो-21 का इंटरैक्टिव सवाल-जवाब सत्र: https://youtu.be/wgxRo_m66zU Live: https://youtu.be/st-JywUqxDM होली मदर इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल रफीक सिद्दीकी द्वारा बुलाए गए महाराष्ट्र नेचर पार्क सोसाइटी के एक्सपर्ट ने छात्रों और छात्राओं को प्लांट किंग्डम के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुख्य अतिथि जकारिया लकड़ावाला ने भी खबर फेस टू फेस से बात करते हुए कहा कि इस तरह का इवेंट्स मालवणी क्षेत्र के सभी स्कूलों को करना चाहिए प्लांट किंग्डम क्या होता है इसके बारे में महाराष्ट्र नेचुरल पार्क सोसायटी एक्सपर्ट ने अपना ज्ञान शेयर करेंगे छात्रों और छात्राओं को लिटिल साइंटिस्ट साइंस फेयर 2021 के बाद होली मदर इंग्लिश का यह दूसरा मेमोरेबल इवेंट था मेडिकल प्लांट्स, तुलसी, एलोवेरा, प्लांट किंग्डम etc First time in Malwani Holy Mother Englis...

गैलेक्सी ग्राउंड मे क्रिकेट टूर्नामेंट ज़ीया स्पोर्ट्स क्लब द्वारा लेट अब्दुल रज़्ज़ाक मेमोरियल ट्रॉफी का कार्यक्रम आयोजित किया गया

मालवणी म्हाडा मे दो दिन 25 और 26 डिसेंबर को गैलेक्सी ग्राउंड मे क्रिकेट टूर्नामेंट ज़ीया स्पोर्ट्स क्लब द्वारा लेट अब्दुल रज़्ज़ाक मेमोरियल ट्रॉफी का कार्यक्रम आयोजित किया गया https://youtu.be/Kv4UOE4QLeg #sports #Malwani #Mumbai क्रिसमस और न्यू ईयर के शुभ अवसर पर टूर्नामेंट रखा गया था जहा 16 टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। कल बाहर से 8 टीमों ने धमाकेदार एंट्री की थी और आज मालवणी की 8 टीमों ने भाग लिया। आइए देखते हैं खबर फेस टू फेस की है रिपोर्ट DATE 26 DECEMBER The program of Late Abdul Razzaq Memorial #Trophy was organized by Zia #Sports Club, a cricket tournament on two days 25 and 26 December at Malvani MHADA. The tournament was held on the auspicious occasion of #Christmas and #NewYear where 16 teams participated in this tournament. Yesterday 8 teams from outside had made a banging entry and today 8 teams from #Malvani participated. #KhabarFace2Face report

जागो ग्राहक जागो मार्गदर्शन शिबिर का कार्यक्रम 26 दिसंबर के दिन कंज़ूमर प्रोटेक्शन सेल के अध्यक्ष देव सिंह ने आयोजित किया

मालवणी म्हाडा मे जागो ग्राहक जागो मार्गदर्शन शिबिर का कार्यक्रम 26 दिसंबर के दिन कंज़ूमर प्रोटेक्शन सेल के अध्यक्ष देव सिंह ने आयोजित किया https://youtu.be/4oVLFMtQVvE #nationalconsumerday2021 #जागो_ग्राहक_जागो #consumerprotection #Malwani #Mumbai दिनांक 26 दिसंबर मालवणी कला विद्यालय में जागो ग्राहक जागो मार्गदर्शन शिविर का कार्यक्रम कंज़ूमर प्रोटेक्शन सेल के अध्यक्ष देव सिंह ने आयोजित किया 24 दिसंबर को नेशनल कंज्यूमर डे मनाया जाता है ग्राहक संरक्षण कक्ष, सौ. वनीता पटेल, कार्यकारीणी सदस्य हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन व्यक्तियों को उपभोक्ता आंदोलन के महत्व और प्रत्येक उपभोक्ता को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक बनाने की आवश्यकता को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर हम उपभोक्ता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना यह जागरूकता कार्यक्रम लोगों को शिक्षित करेगा और किसी भी धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल होने से बचने के लिए उनके ज्ञान को बढ़ाएगा। नीचे कुछ निम्नलिखित श्रेणियां हैं जहां उ...

मालवणी मे साइंस फेयर का दूसरा और आखिरी कार्यक्रम सफलता पूर्वक मनाया गया

मालवणी मे साइंस फेयर का दूसरा और आखिरी कार्यक्रम सफलता पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के आखिर में विद्यार्थियों को प्राइस और ट्राफी दे कर सम्मानित किया गया। https://youtu.be/59dubXF8YEY दिनांक 24 दिसंबर 2021 साइंस फेयर का दूसरा और आखिरी कार्यक्रम सफलता पूर्वक मनाया गया।  मालाड के प्रसिद्ध स्कूल होली मदर इंग्लिश स्कूल में आज दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से प्रासंगिक विषयों के सुंदर प्रोजेक्ट बनाए थे। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र अपने प्रोजेक्ट समझा रहे थे। जज करने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध सामाजिक संस्था एवं स्कूल के प्रिंसिपल एवं समाज से जुड़े हुए पत्रकार और बच्चों के माता-पिता भी शामिल थे इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी और कार्यक्रम छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा और विचारों का पता लगाने और उन्हें बेहतर बनाने का अच्छा मंच है ताकि छात्र सही दिशा में जा सकें और अपना भविष्य और करियर बना सकें। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। खबर फेस टू फेस की यह रिपोर्ट The second and last program ...

ह्यूमन वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट ने मालवणी में विकलांग एवं नेत्रहीनों के लिए मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया

ह्यूमन वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट ने मालवणी में विकलांग एवं नेत्रहीनों के लिए मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। Video: https://youtu.be/bIL8c_LTaKg #Blind #handicap #WorldDisabledDay #WorldDisabilityDay2021 #HumanWelfareCharitableTrust दिनांक 3 दिसंबर ह्यूमन वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मालवानी गेट नंबर 5, विश्वशांति बुध विहार मालवानी पुलिस स्टेशन के पास विकलांग और ब्लाइंड लोगों के लिए राशन वितरण और म्यूजिकल परफॉर्मेंस का कार्यक्रम रखा गया। ह्यूमन वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी कल्पेश काबरा ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया कि आज वर्ल्ड डिसेबल्ड डे 2021 है और महामारी का समय है लोगों के पास काम नहीं है इस कार्यक्रम से नेत्रहीनों को कुछ सपोर्ट मिलेगा और वह अपने आप को अकेला ना समझे हम उनके साथ हैं। हमारे साथ और भी काफी ऑर्गेनाइजेशन है जो हम को सपोर्ट कर रहे हैं और हमारे पास और भी कई प्लान है। इस तरह का कार्यक्रम हम और भी आगे करेंगे और उनको पूरी तरह से इंडिपेंडेंट करने का लक्ष्य है। ह्यूमन वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रोग्राम मार्च 2020 से चल रहा है कोई...

शिवसेना वार्ड 48 के शाखा प्रमुख संतोष शेट्टी ने मालवानी गेट नंबर 8 पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

शिवसेना वार्ड 48 के शाखा प्रमुख संतोष शेट्टी ने मालवानी गेट नंबर 8 पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रविवार 28 नवंबर को मालवणी बस डिपो के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह कैंप सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चला। वार्ड संख्या 48 के शिवसेना शाखा प्रमुख संतोष शेट्टी की ओर से रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया.  इस कार्यक्रम में करीब 100 लोगों ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया। खबर फेस टू फेस की यह रिपोर्ट On Sunday 28 November, a blood donation camp was organized near Malvani Bus Depot. The camp lasted from 9 am to 4 pm. The program of blood donation camp was organized on behalf of Shiv Sena branch chief Santosh Shetty of ward number 48. About 100 people contributed by donating blood in this program. #BloodDonationCamp #Malwani #KhabarFace2Face

मालवणी आज़मी नगर में महा लसीकरण कौशल्य विकास फाउंडेशन और सहयोगी अमेरिकेअर इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया

मालवणी आज़मी नगर में महा लसीकरण कौशल्य विकास फाउंडेशन और सहयोगी अमेरिकेअर इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया। https://youtu.be/ER8dseCVgIE दिनांक 28 नवंबर रविवार, मालवणी आज़मी नगर सेंट मैथ्यू हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में महा लसीकरण कौशल्य विकास फाउंडेशन और सहयोगी अमेरिकेअर इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया। कौशल्या विकास फाउंडेशन के फाउंडर और अध्यक्ष लार्ज़ी वर्गीज़ ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया कि शनिवार और रविवार ये दो दिन का कैंप है यहां पर बहुत लोगों ने वैक्सीन लगाया और कहा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और उन्होंने हमारे और भी प्रश्नों का उत्तर दिया खबर फेस टू फेस की यह रिपोर्ट Dated November 28, Sunday, the #MegaVaccination Lasikaran was organized by the #KaushalyaVikasFoundation and the partner Americare India Foundation at Malvani Azmi Nagar St. Matthew's High School and Junior College. Larzy Varghese, Founder and President of Kaushalya Vikas Foundation, while talking to the news face to face said that this is a two-day camp on Saturday and ...

मालवणी गेट नंबर 7 में १३ साल पहले मुंबई के आतंकी हमले में शहीद हुए भारती वीर सपूतों की याद में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजन किया गया

दिनांक 26 नवंबर, शाम सात बजे मालवणी गेट नंबर 7 में १३ साल पहले मुंबई के आतंकी हमले में शहीद हुए भारती वीर सपूतों की याद में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजक वार्ड क्रमांक 48 के अध्यक्ष मंगेश चौधरी, भाजपा, मालाड विधानसभा और शिव सम्राट फाउंडेशन के अध्यक्ष सम्राट बागुल। इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने कैंडल जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

Asad Shah won the Best Boxer Trophy and Gold Medal

मालवणी की स्कूल सेंट मैथ्यू हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज 9th कक्षा का छात्र असद शाह ने हासिल किया बेस्ट बॉक्सर ट्रॉफी और गोल्ड मेडल https://youtu.be/xlJofn6Y-LU दिनांक 12 नवंबर 2021 रायगढ़ मे हुए बेस्ट बॉक्सर महाराष्ट्र स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप 2021 में मालवणी की स्कूल सेंट मैथ्यू हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज का नवी कक्षा छात्र असद शाह ने हासिल किया बेस्ट बॉक्सर ट्रॉफी और गोल्ड मेडल। असद शाह नवी कक्षा का छात्र जो आज़मी नगर मालवणी मालाड एक स्लम एरिया में रहता है, अपनी मेहनत और मां-बाप और कोच की मदद से यह बड़ी सफलता हासिल किया। इस सफलता का श्रेय असद शाह ने अपने मां-बाप, कोच और प्रिंसिपल लार्ज़ी वर्गीज़ को दिया। अब बहुत जल्द ही छात्र असद शाह नेशनल लेवल पर बॉक्सिंग करेंगे। सेंट मैथ्यू हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल लार्ज़ी वर्गीज़ खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया कि पहले भी 4 छात्र और एक छात्रा नेशनल लेवल खेल चुके हैं जिनका सिलेक्शन अब नेवी में होने वाला है। खबर फेस टू फेस की रिपोर्ट Dated November 12, 2021 In the Best Boxer Maharashtra State Sub Junior Champio...

वसीम रिजवी ने पैगंबर की जिंदगी पर लिखी किताब जिस के कवर पेज पर अश्लील फोटो लगाया है

वसीम रिज़वी के खिलाफ मालवानी पुलिस स्टेशन में संस्था अंजुमन ए सारल्ला ने लेटर देकर अपनी नाराज़गी जताई और वसीम रिज़वी पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। वसीम रिजवी ने पैगंबर की शान में  की गुस्ताखी This is human rights violation - Advocate Sadiq Qureshi Video: https://youtu.be/MsC5QBUwl3Y वसीम रिजवी ने पैगंबर की जिंदगी पर लिखी किताब जिस के कवर पेज पर अश्लील फोटो लगाया है। Anjuman A Sarallah, an organization at Malwani Police Station, Malad West, Mumbai expressed its displeasure against #WaseemRizvi by giving a letter and demanded action against Waseem Rizvi at the earliest. Wasim Rizvi boasted about the glory of the #HolyProphet. Wasim Rizvi wrote a #Book on the life of the Prophet, whose cover page has put an obscene photo. #KhabarFace2Face @khabarface2face  

Shere Malad Trophy cricket match in Malvani

मालवणी में शेरे मलाड ट्रॉफी क्रिकेट मैच का परिणाम घोषित किया गया और विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। https://youtu.be/jLb9eM0oPH8 दिनांक 7 नवंबर रविवार की शाम को मालवणी में शेरे मलाड ट्रॉफी क्रिकेट मैच का परिणाम घोषित किया गया और विजेता टीम को मुख्य अतिथि एक्टर जॉनी और यंग लेडी शिफा खान द्वारा सम्मानित किया गया। ज़िया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष गुड्डू भाई ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मिनी स्टेडियम मे 2 दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्यक्रम पालक मंत्री असलम शैख के जन्मदिन के अवसर पर रखा था। खबर फेस टू फेस की यह रिपोर्ट Date 7th November on Sunday evening the result of Shere Malad Trophy cricket match in Malvani was declared and the winning team was felicitated by the chief guest.  Zia Sports Club had organized a 2-day cricket tournament at Maulana Abul Kalam Azad Mini Stadium on the occasion of the birthday of foster minister Aslam Shaikh.

मालवणी मे मुफ्त मेडिकल कैंप आज़मी नगर कायनात चैरिटेबल ट्रस्ट और सहायता फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

मालवणी मे मुफ्त मेडिकल कैंप आज़मी नगर कायनात चैरिटेबल ट्रस्ट और सहायता फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया https://youtu.be/UFjqKeShCug दिनांक 7 नवंबर कायनात चैरिटेबल ट्रस्ट और सहायता फाउंडेशन की तरफ से मुफ्त मेडिकल कैंप आज़मी नगर इमामवाड़ा, मालवानी मलाड वेस्ट रोड पर रखा गया। कायनात चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजमेंट सैयद हिदायत से हमने बात की उन्होंने बताया कि 23 और 24 नवंबर को भी मुफ्त मेडिकल कैंप राठौड़ी, अली तलाव के पास आयोजन किया जाएगा। इस कैंप मे मुफ्त ईसीजी चेक अप मुफ्त ब्लड शुगर चेक अप मुफ्त फुल बॉडी चेक अप बीपी चेक अप मैटरनिटी चेक अप मुफ्त आँखो का चेक अप हिजामा और 1 महीने से 12 साल तक के उम्र वाले बच्चों के लिए खतना केवल ₹786 में। A free medical camp was organized by Kainaat Charitable Trust and Sahayata Foundation on 7th November at Azmi Nagar Imamwada, Malwani Malad West Road. We talked to Syed Hidayat, Management of Kainat Charitable Trust, he said that on 23rd and 24th November also a free medical camp will be organized near Rathori,...

ज़िया स्पोर्ट्स क्लब ने पालक मंत्री असलम शैख के जन्मदिन के अवसर पर शेरे मालाड ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मालवणी अबुल कलाम आज़ाद मिनी स्टेडियम मे किया।

ज़िया स्पोर्ट्स क्लब ने पालक मंत्री असलम शैख के जन्मदिन के अवसर पर शेरे मालाड ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मालवणी अबुल कलाम आज़ाद मिनी स्टेडियम मे किया। Video:  https://youtu.be/oZgZGzejB1g दिनांक 6 नवंबर मालवणी अबुल कलाम आज़ाद मिनी स्टेडियम मे पालक मंत्री असलम शैख के जन्मदिन के अवसर पर ज़िया स्पोर्ट्स क्लब ने शेरे मालाड ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।  ज़िया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष गुड्डू भाई ने यंग गर्ल्स और यंग पीढ़ी को प्रोत्साहन करने के लिए मुख्य अतिथि यंग लेडी शिफा खान को मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया। शिफा खान ने नारियल फोड़कर क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ किया।  यह क्रिकेट टूर्नामेंट 2 दिन खेला जाएगा आज शनिवार को 8 ओपन टीम खेलेगी और कल रविवार को 8 इंटरनल टीम खेलेगी और इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं अंसार खान।  जोगेश्वरी की टीम ने टॉस विन किया और इस टीम के कप्तान मोहम्मद सोहेल तंवर ने फील्डिंग का निर्णय लिया।  दूसरी टीम रॉयल वॉरियर्स के कप्तान अशरफ खान बैटिंग करेंगे।  खबर फेस टू फेस की रिपोर्ट Dated 6th Nov...

मालाड में पालक मंत्री असलम शैख का जन्मदिन किस तरह से मनाया गया

मालाड में पालक मंत्री असलम शैख का जन्मदिन किस तरह से मनाया गया Video: https://youtu.be/h3Rvd2IXpHw दिनांक 5 नवंबर पालक मंत्री असलम शेख का जन्मदिन, Flags Avant Garde, मार्वे बीच मालाड वेस्ट में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  पालक मंत्री असलम शेख के चाहने वाले बड़ी-बड़ी कतार लगाएं उनसे मुलाक़ात की और उनको ढेर सारी बधाइयां दी ज़िया स्पोर्ट्स क्लब के गुड्डू भाई भी अपनी टीम के साथ पालक मंत्री को मुबारकबाद देने पहुंचे।  पिछले 2 दिनों से मालवणी के अलग-अलग क्षेत्र में गरीबों को, दिव्यांग, यतीम लोगों को मुफ्त राशन फल और कंबल वितरित किए गए।  खबर फेस टू फेस की रिपोर्ट Dated November 5th The #Birthday of Guardian minister Aslam Shaikh was celebrated with great fanfare at Flags Avant Garde Marve Beach Malad West. The fans of Guardian minister Aslam Sheikh making a big queue, met him and congratulated him.  Guddu Bhai of Zia Sports Club also came along with his team to congratulate the Guardian minister #AslamShaikh. For the last 2 days, free ration, fruits and blankets w...

Discussion on Malwani Development Hindu-Muslim unity and other topics with Guardian minister Aslam Shaikh

पालक मंत्री असलम शेख के शुभ हाथों से मालवानी गेट नंबर 5 पर बी एंड बी लॉ फर्म (B & B Law Firm) का उद्घाटन हुआ। Video: https://youtu.be/I72a418vntc पालक मंत्री असलम शेख से मालवणी डेवलपमेंट हिंदू-मुस्लिम एकता और अन्य विषय पर चर्चा B&B Law Firm office inaugurated at Malwani Gate No.5 by Guardian Minister Aslam Shaikh Discussion on Malwani Development Hindu-Muslim unity and other topics with Guardian minister Aslam Shaikh #B&BLawFirm #MLA_Aslam_Shaikh #CabinetMinister #Malwani #Maladwest #Mumbai 

मालवणी मे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुंबई महिला अध्यक्ष रिजवाना खान ने किया इजतेमाई शादी का कार्यक्रम

मालवणी मे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुंबई महिला अध्यक्ष रिजवाना खान ने किया इजतेमाई शादी का कार्यक्रम https://youtu.be/H7HQXL3ftEs On 24th October 2021 ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुंबई महिला अध्यक्ष Aimim Rizwana Khan Rizwana Khan ने इजतेमाई शादीयों का इंतजाम किया था। इस इजतेमाई शादीयों मे हाजिर रहकर दुल्हा दुल्हन को मुबारक बाद दी। अल्लाह की बारगाह में दुवा की अल्लाह इस जोडे को हमेशा सलामत रखे।

Eid e Milad Un Nabi celebrated with peace and calm in Malwani

पालक मंत्री असलम शेख़ ने मालवणी गेट न. ७, जामा मस्जिद के पास ईद ए मिलाद उन नबी (स.) के दिन तमाम लोगों को मुबारकबाद दी मालवणी में ईद ए मिलाद उन नबी (स) शांति पूर्वक मनाया गया। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। Video: https://youtu.be/beJ_HhhEpxY अमन और शांति से ईद ए मिलाद उन नबी मनाया गया मालवणी पुलिस ने अमन और शांति बनाए रखने के लिए काफी सहयोग किया Guardian Minister Aslam Shaikh in Malvani Gate No.  7, Greeted all the people on the day of Eid-e-Milad Un Nabi (SAW) near Jama Masjid Eid e Milad un Nabi (s) peacefully celebrated in Malvani An example of Hindu Muslim unity was seen Eid e Milad Un Nabi celebrated with peace and calm Malvani Police did a lot of cooperation to maintain peace and tranquility #MiladunNabi #Malwani

मालवानी बस डिपो के पास ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। सड़क का काम रुका हुआ है रोड सिकुड़ गया। कोई भी हादसा हो सकता है।

दिनांक 16 अक्टूबर शाम के वक्त मालवणीकर खेल रहे हैं ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच। मालवानी बस डिपो के पास ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। सड़क का काम रुका हुआ है रोड सिकुड़ गया। कोई भी हादसा हो सकता है। Video: https://youtu.be/GX98ThyrC3A स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक यह रोड का काम नहीं होता है इसी तरह हम यहां क्रिकेट मैच फुटबॉल वगैरा-वगैरा खेलते रहेंगे। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि 1 महीने के ऊपर हो गया है गायकवाड नगर बस डिपो के पास रोड खोद के रखा हुआ है काम नहीं हो रहा है इसका कोई भी सलूशन नहीं है यहां पर कौन कांट्रेक्टर है नाम भी नहीं लिखा हुआ है। कब तक काम होगा कोई जानकारी नहीं है कब तक कंप्लीट होगा इसका कोई अता पता नहीं है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अगर यह सड़क का काम नहीं होता है तो आने वाले दिनों में यह खेल का मैदान बन जाएगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रोड सिकुड़ने की वजह से बस डिवाइडर पर चढ़ गई थी। यहां पर काफी ट्राफिक हो जाती है और आने जाने के लिए लोगों को रास्ता नहीं मिलता है। #RoadWork #MalwaniBusDepot #MumbaiRoad

मालवानी मालाड में समाज सेवक इस्माइल शेख ने एक बार फिर कैंप लगाकर लोगों को मुफ्त चश्मा तक़सीम किया।

मालवानी मालाड में समाज सेवक इस्माइल शेख ने एक बार फिर कैंप लगाकर लोगों को मुफ्त चश्मा तक़सीम किया। Video: https://youtu.be/H8b3SOI7oD0 दिनांक 15 अक्टूबर शुक्रवार के दिन मालवानी गेट नंबर 7 न्यू कलेक्टर कंपाउंड प्लॉट नंबर 53 और 54 मे  एक बार फिर से समाज सेवक इस्माइल शेख ने कैंप लगाकर उन लोगों को चश्मा तक़्सीम किया जिन लोगों को पिछले समय कैंप में कम पड़ गया था उनको टोकन दिया गया था और उनको 15 अक्टूबर को बुलाया गया था कार्यक्रम में मौजूद उत्तर मुंबई कांग्रेस के जिला महासचिव बब्बू सिद्दीकी युवा एकता समाजिक संस्था के सलाहकार नदीम शेख राइजिंग स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित त्रिपाठी जिन्होंने भाजपा छोड़कर कॉन्ग्रेस मे प्रवेश किया और कॉन्ग्रेस अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के तौर पर पालक मंत्री असलम शेख के बेटे हैदर शेख कैंप में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई #Free_Chasma #EyeCheckupCamp #Malwani  #Mumbai  

BEST bus climbed the divider at Malwani Gate No. 8

BEST bus climbed the divider at Malwani Gate No. 8 https://youtu.be/CyPW2jTdG_U बेस्ट बस मालवानी गेट नंबर 8 . पर डिवाइडर पर चढ़ी POTHOLES ON ROAD MALWANI DEPOT Alert Viewer Sadiq Shah Feroj Sir #Potholes at Malwani bus depot

Malwani - Free Eye Testing Free Checkup Free Cataract Operation Free Glasses Distribution Free Medicine Camp

मालवणी में मुफ्त आंखों का चेकअप मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन  मुफ्त दवा मुफ्त चश्मा वितरण का कैंप। आयोजक समाज सेवक इस्माइल शेख https://youtu.be/fc2J6c5oLsw दिनांक 10 अक्टूबर रविवार के दिन मालवानी गेट नंबर 7 न्यू कलेक्टर कंपाउंड हीना होटल के पास फ्री आई टेस्टिंग मुफ्त चेकअप मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन मुफ्त चश्मा वितरण मुफ्त दवा का कैंप लगाया गया इस कैंप का आयोजन समाज सेवक इस्माइल शेख ने बड़े पैमाने पर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालक मंत्री असलम शेख ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मालाड में और भी कैंप लिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की आंखों की सेवा की जा सके। यह एक स्लम एरिया है और यहां पर काफी जरूरतमंद बुजुर्ग भी है। लखीमपुर के मुद्दे पर भी पालक मंत्री ने कहा चलती गाड़ी से किसानों को कुचला गया, सुप्रीम कोर्ट के बोलने के बाद भी दिन चला गया और अब जा के गिरफ्तारी हुई। देश में कानून व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के राज में रही नहीं गई है Free Eye Testing Free Checkup Free Cataract Operation Free Glasses Distribution Free Medicine Camp was...

मालाड तालुका समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष नासिर कुरैशी ने A1 स्टूडियो हेयर सैलून का उद्घाटन अपने हाथों से किया

दिनांक 4 अक्टूबर सोमवार 4 बजे, मालवानी गेट नंबर 8, वार्ड क्रमांक 48 मे मालाड तालुका समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष नासिर कुरैशी ने A1 स्टूडियो हेयर सैलून का उद्घाटन अपने हाथों से किया जो मामू सैलून के नाम से मशहूर है। मालवणी के लोगों ने समाजवादी पार्टी मालाड तालुका उपाध्यक्ष नासिर कुरेशी का स्वागत जोरदार किया। Video: https://youtu.be/GbkRvCjVp28 Dated October 4, Monday at 4 PM, Malvani Gate No. 8, Ward No. 48, Malad Taluka Samajwadi Party Vice President Nasir Qureshi inaugurated A1 Studio Hair Salon with his own hands which is popularly known as Mamu Salon. People of Malvani warmly welcomed Samajwadi Party Malad Taluka Vice President Nasir Qureshi.

मालवानी गेट नंबर 7 पर डीटीडीसी कोरियर ऑफिस की ओपनिंग

मालवानी गेट नंबर 7 पर डीटीडीसी कोरियर ऑफिस की ओपनिंग मालवणी की जनता को अब कोरियर भेजने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा https://youtu.be/aot86qf8Dcc मालवानी गेट नंबर 7 पर एम एस इंटरप्राइज़ेज़ द्वारा डीटीडीसी कोरियर ऑफिस की ओपनिंग मुख्य अतिथि नेशनल रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष अबूल कलाम सिद्दीकी और एडवोकेट शैलेश दुबे के हाथों से हुई मालवणी की जनता मालवणीकर कोरियर भेजने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था मालवणी में कहीं भी फास्ट कोरियर सर्विस अब तक मौजूद नहीं थी। यही देखते हुए सलीम शेख ने जो एम एस इंटरप्राइज़ेज़ के मालिक है उन्होंने डीटीडीसी कोरियर की फ्रेंचाइज़ी लेकर आज कोरियर ऑफिस की ओपनिंग की The opening of MS Enterprises DTDC Courier Service at Malwani Gate No 7 was done by the Chief Guest Abul Kalam Siddiqui, President, National Relief and Welfare Society for the Blind and Advocate Shailesh Dubey. DTDC Courier Franchise Office in Malvani

ग्राम पंचायत बलथी रसूलपुर से मुखिया उम्मीदवार हुस्ना खातून पति मोहम्मद राजा उर्फ बेचन भाई का चर्चा मुंबई में

ग्राम पंचायत बलथी रसूलपुर से मुखिया उम्मीदवार हुस्ना खातून पति मोहम्मद राजा उर्फ बेचन भाई का चर्चा मुंबई में बिहार का इलेक्शन #बिहार #Election2022 #Balthi #Rasulpur Video: https://youtu.be/bHBVCB5wbNc मुंबई में भी काफी समर्थक वोट देने के लिए बिहार जा रहे हैं Byte मोहम्मद नूरूल इस्लाम वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल शैख Balthi Rasulpur is a large village located in Bochaha Block of Muzaffarpur district

उधमपुर में आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त मे पायलट और को-पायलट हुए शहीद

दिनांक 21 सितंबर जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह दुखद हादसा उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। हादसे में एक पायलट और को-पायलट बुरी तरह घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पायलटों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हादसे में पायलट और को-पायलट शहीद हो गए उधमपुर में आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त मे पायलट और को-पायलट हुए शहीद Video: https://youtu.be/T3ZKZqgv5FU #Udhampur #ArmyHelicopterCrash #HelicopterCrash

मालवणी में लाइफ लीफ फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

मालवणी में लाइफ लीफ फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया Video: https://youtu.be/c4gzthuHkBI #मालवणी #ब्लड_डोनेशन_कैंप #Life_Leaf_Foundation "If you donate money,you give food! But if you donate blood, you give life!" मालवणी एमएचबी कॉलोनी गायकवाड नगर गेट क्रमांक 8, मालाड, वेस्ट मुंबई BLOOD DONATION CAMPAIGN (Charity Event) Blood donation service to man humankind, donating blood you help needy save a precious life. Transfusion of blood every year save million lives all over the world every year. Please come and donate blood and safe life. Date: 20th September 2021(Monday) Timing: 9Am to 5Pm. At iLead Malad center Location: M. H. B. Colony, Gaikwad Nagar, Gate no. 8, Malwani, Malad (W), Mumbai - 400095 . Organised and sponsored by Life Leaf Foundation

हज़रत ख्वाजा की छठी पर आदमी पार्टी के नेता हाजी मक़सूद मुल्ला ने हज़रत ख्वाजा के बारे में और केम हॉस्पिटल के बारे में की चर्चा

हज़रत ख्वाजा की छठी पर आदमी पार्टी के नेता हाजी मक़सूद मुल्ला ने हज़रत ख्वाजा के बारे में और केम हॉस्पिटल के बारे में की चर्चा Video: https://youtu.be/SGhvh4U9ybM दिनांक 16 सितंबर को मालवानी बस डिपो के पास आम आदमी पार्टी के नेता हाजी मक़सूद मुल्ला ने महान सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की छठी नियाज़ करके मनाई। आदमी पार्टी के नेता हाजी मक़सूद मुल्ला ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए बताया कि हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की छठी हर महीने मनाई जाती है और लंगर मे खीर तक़्सीम होता है और उन्होंने 7 नंबर के केम हॉस्पिटल के बारे में भी हमसे बातचीत की।  

मालवानी गेट क्रमांक 7 पर केम अस्पताल का सेंटर पिछले 20 25 सालों से बंद पड़ा है।

मालवानी गेट क्रमांक 7 पर केम अस्पताल का सेंटर पिछले 20 25 सालों से बंद पड़ा है। Video: https://youtu.be/X8olDSd-BLo मालवानी गेट क्रमांक 7 पर केम अस्पताल का सेंटर पिछले 20 25 सालों से बंद पड़ा है। 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी ने इस का दौरा किया था, जिसका इस्तेमाल फिलहाल बीएमसी घनकचरा विभाग कर रहा है, केम हॉस्पिटल काफी जर्जर हालत में है, आम आदमी पार्टी की लारज़ी वरगीस मैडम ने कहा कि इतनी बड़ी जगह है इस को वेस्ट नहीं करना चाहिए, हॉस्पिटल बनना चाहिए। वंदे मातरम संस्था के फीरोज़ शेख ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए कहा कि मालवणी की हेल्थ के साथ मज़ाक हो रहा है। बीएमसी घनकचरा विभाग चुनौती दे रहा है कि हम तो आपके बेसिक फैसेलिटीज़ को इसी तरह कुछलते रहेंगे आप हमारा कुछ नहीं कर सकते  

मालवानी म्हाडा मे कैबिनेट मंत्री असलम शेख के हाथों से हुआ मेट्रो फास्ट फूड का भव्य उद्घाटन

दिनांक 12 सितंबर शाम आठ बजे, चेताली बिल्डिंग शॉप नंबर 3 और 4, मालवानी म्हाडा मे कैबिनेट मंत्री असलम शेख के हाथों से हुआ मेट्रो फास्ट फूड का भव्य उद्घाटन Watch Video #Metrofastfood #Aslamshaikh #GrandOpening #Maladwest #Malwani METRO FOOD GRAND OPENING INAUGRATION BY HONORABLE MR. ASLAM SHAIKH CABINET MINISTER, MAHARASHTRA GOVERNMENT On 12th Sep. 2021 Timing: 8:00 p.m. At : Chetali Bldg., Shop No. 3 & 4, Malwani, Mhada, Malad (W), Mumbai - 95.

महा मेगा मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप चोक्सी हॉस्पिटल मालाड वेस्ट भारतीय जनता पार्टी और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से रखा गया

महा मेगा मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप चोक्सी हॉस्पिटल मालाड वेस्ट भारतीय जनता पार्टी और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से रखा गया Video: https://youtu.be/azKfjYWgE9Q #Freevaccination #MaladVidhansabha #मुफ्त_लसीकरण #Mumbai दिनांक 9 सितंबर भारतीय जनता पार्टी और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से मालाड विधानसभा चौकसी हॉस्पिटल में भव्य वैक्सीनेशन कैंप रखा गया महा मेगा वैक्सीनेशन कैंप जहां पर भारतीय जनता पार्टी 4000 लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है इस कार्यक्रम में मौजूद थे मालाड विधानसभा अध्यक्ष सुनिल कोळी,  उत्तर मुंबई जिला सचिव जॉन डेनीस, वार्ड क्रमांक 48 के अध्यक्ष मंगेश चौधरी प्रदीप और अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिनांक -८व ९ सप्टेंबर २०११ रोजी वेळ - सकाळी ८ ते संध्याकाळी ४.३० वा. चोक्सी प्राथमिक आरोग्य केंद्र, नूतन हायस्कूल समोट, माटोड, मालाड (प.) महामंत्री-मुटेश मापारी, दिपक जोशी, उदय चौघुले, दिपक टावठाणे वॉर्ड अध्यक्ष - मुन्ना गुप्ता, जिग्नेशा पटमाट, प्रमोद पाटील, अरविंद यादव, मंगेटा चौधरी, पंडटीनाथ कोयंडे मालाड विधानसभा अध्यक्ष सुनिल कोळी

मालाड ईस्ट अंबेडकर नगर के दुर्घटनाग्रस्त रहिवासी गरीब कब तक रहेंगे बेघर?

मालाड ईस्ट अंबेडकर नगर के दुर्घटनाग्रस्त रहिवासी गरीब कब तक रहेंगे बेघर? https://youtu.be/Zg5eqxuT-N4 How long will the poor residents of Malad East Ambedkar Nagar be homeless? आर पी आई मुंबई सचिव रमेश गौड़ ने आज दिनांक 26 जुलाई को मलाड ईस्ट अंबेडकर नगर का दौरा किया और गरीब लोगों से बातचीत की और उनको आश्वासन दिया कि उनका जल्द घर की शिफ्टिंग मिल जाएगी Excerpt: वाचवा...वाचवा...वाचवा....मुत्युच्या दाटेतून वाचवा मालाड आंबेडकर नगर, पिंपरी पाडा येथील लोकांच्या जीवावर यमाचे सावड वनजमिनींवरील रहिवाशांचे आमचा आवाजा का नाही ऐकायला येत? कारण आम्ही दुर्घटना ग्रस्त रहिवाशी गरीब आहोत म्हणून? दुर्घटना ग्रस्त वसुंधरा कुंटूब कम योजने येत नाही का? मुंबई उच्च न्यायालयाचे आदेशानंतर ही पुनर्वसन का नाही? ३२ लोकांचे जीवीत हानी झाल्या नंतर सुध्दा पुनर्वसन नाही कशाची वाट पाहता आहोत? एसआरए योजनेत पुनर्वसन

राठौडी मे भव्य रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के जन्मदिन के अवसर पर राठौडी मे भव्य रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजक: वार्ड क्रमांक ३३ के शाखा प्रमुख अमीरुद्दीन तालुकदार कार्यक्रम में प्रमुख उपस्तिथी: आमदार विलास पोतनीस और विभाग प्रमुख सुधाकर सुर्वे Video: https://youtu.be/CcizSPGVaHs #BloodDonationCamp #रक्तदान_शिविर #मुख्यमंत्री_जन्मदिन दिनांक 25 जुलाई 2021, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे जी के जन्मदिन के अवसर पर कल्पना पार्क मार्वे रोड, राठौडी मालाड वेस्ट मे सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक भव्य रक्तदान शिविर का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के आयोजक थे वार्ड क्रमांक ३३ के शाखा प्रमुख अमीरुद्दीन तालुकदार शताब्दी हॉस्पिटल से डॉक्टर की टीम आई हुई थी और 200 बोतल कलेक्ट करने का उनका लक्ष्य था रक्तदान करना मानवता की सेवा करना है कार्यक्रम में प्रमुख उपस्तिथी, आमदार विलास पोतनीस और विभाग प्रमुख सुधाकर सुर्वे आइए देखते हैं खबर फेस टू फेस की है रिपोर्ट दिनांक :२५ जुलै २०२१ स्थळः कल्पना पार्क, रातोडी विलेज, मार्वे रोड वेळ: १०.०० ते ४.०० ...

Triveni Samaj Vikas Kendra has organised Transgender Covid Care, vaccination drive and foot distribution program in Malvani Kachcha Road, Malad West, Mumbai

त्रिवेणी समाज विकास केंद्र ने ट्रांसजेंडर कोविड केयर,  वैक्सीनेशन ड्राइव एवं फुट डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम आयोजन किया, मालवणी कच्चा रोड मलाड वेस्ट मे  चांदनी शेख अध्यक्ष त्रिवेणी समाज विकास केंद्र Triveni Samaj Vikas Kendra has organised Transgender Covid Care, vaccination drive and foot distribution program in Malvani Kachcha Road, Malad West, Mumbai.   Chandini Shaikh   President  Triveni Samaj Vikas Kendra

फीस, बुक, आंसर शीट, कैलेंडर को लेकर अभिभावक कर रहे हैं शिकायत सेंट जोसेफ स्कूल की

फीस, बुक, आंसर शीट, कैलेंडर को लेकर अभिभावक कर रहे हैं शिकायत सेंट जोसेफ स्कूल की (ऑरलेम मालाड वेस्ट, मुंबई) Video: https://youtu.be/zYwsZQKZ8N0 कोविड-19 के वजह से स्कूलें बंद है और बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा, स्कूल द्वारा दी जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि हमारे काम बंद पडे हैं , रोजगार नहीं है और ऐसे में स्कूल बार बार फीस की डिमांड कर रही है, कभी बुक के बहाने कभी एग्ज़ाम के बहाने। हमारे साथ ऐसे ही एक अभिभावक ज़ुल्फिकार क़ादरी है आइए सुनते हैं उनका क्या कहना है Parents are complaining of St. Joseph's School regarding fees, book, answer sheet, calendar Schools are closed due to pandemic and online education is being given to children by the school.  Parents say that our work is closed, there is no employment and in such a situation, the school is repeatedly demanding fees, sometimes on the pretext of booking, sometimes on the pretext of exams.  We have one such guardian Zulfiqar Qadri with us, let's hear what he has to say. ऑरलेम मालाड वेस्ट, मुंबई  Orlem, Ma...

पालक मंत्री असलम शेख ने कहा मोदी सरकार ने पूरी दुनिया का रिकॉर्ड पेट्रोल के मामले तोड़ दिया है

पालक मंत्री असलम शेख ने कहा मोदी सरकार ने पूरी दुनिया का रिकॉर्ड पेट्रोल मे मामले तोड़ दिया है & और मालवणी में बढ़ते नशे के कारोबार पर हमसे बात की Video: https://youtu.be/1BYE1NGKwGE महंगाई के खिलाफ कॉन्ग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन मालवानी गेट नंबर 7 पर पार्टी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नारा लगाएं और सरकार से मांग की कि बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाओ। Guardian Minister Aslam Sheikh said that the Modi government has broken the record of the whole world in petrol cases. Congress party's protest demonstration against inflation; Party at Malwani Gate No. 7 All the office bearers and workers of the party raised slogans and demanded from the government to stop the rising inflation.

Attack on President of Malad Prahar Janshakti Paksha, social worker Shaikh Irfan Qadri - Malwani

मालाड प्रहार जनशक्ती पक्ष के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता शैख इरफान कादरी पर हुआ हमला Video: https://youtu.be/ry7WShGDu0M प्रहार जनशक्ती पक्ष कार्यालय का उद्घाटन 5 जुलाई को मालवानी गेट नंबर 6 पर होना था। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता "शेख इरफान कादरी" को मालाड 162 विधानसभा के प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और इस लिए प्रहार जनशक्ती पक्ष कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के माननीय राज्य मंत्री और प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष बच्चूभाऊ कडू आने वाले थे लेकिन वही शेख इरफान कादरी पर हमला हुआ जिसमें उनको काफी चोट आई मामला पुलिस चौकी पहुंचा और घटनास्थल पर डीसीपी विशाल ठाकुर इन्वेस्टिगेशन करने पहुंचे Attack on President of Malad Prahar Janshakti Paksha, social worker Shaikh Irfan Qadri The Prahar Janshakti Paksha office was to be inaugurated on July 5 at Malwani Gate No.  Noted social worker "Sheikh Irfan Qadri" was appointed as the President of Prahar Janshakti Paksha of Malad 162 Vidhan Sabha and hence the Hon'ble M...

बक़रा ईद के लिए लोग चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द गाइडलाइंस SOP जारी करें

बक़रा ईद के लिए लोग चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द गाइडलाइंस SOP जारी करें कुर्बानी होगी या नहीं सरकार हां या ना में जवाब दें  Video: https://youtu.be/s7eUG65IssY यह सवाल कर रहे हैं ऑल इंडिया जमातुल कुरेश के जिम्मेदार गुलरेज शरीफ कुरैशी, सलीम शेख वॉइस ऑफ मालवणी एनजीओ के चेयरमैन और मुंबई की जनता 19 जुलाई को बकरा ईद है लोग चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द गाइडलाइंस SOP जारी करें Whether to sacrifice goats or not in Eid, government should answer yes or no Gulrez Sharif Qureshi, responsible person of All India Jamatul Qureshi, Salim Sheikh, Chairman of the Voice of Malvani NGO and the people of Mumbai are asking this question. Bakra Eid is on 19th July, people want the government to issue guidelines SOP as soon as possible

पेट्रोल, डीजल, रसोई गेस के बढ़ते दाम को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल, रसोई गेस के बढ़ते दाम को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन Video link: https://youtu.be/JXJrmsku5ps दिनांक २६ जून २०२१ आम आदमी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मालवणी शाखा मालवानी ब्लॉक क्रमांक १ पर किया पेट्रोल, डीजल और रसोई गेस के बढ़ते प्राइस को लेकर किया धरना प्रदर्शन पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नारा लगाएं और सरकार से मांग की कि बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाओ। धरना प्रदर्शन में मौजूद थे हाजी मुल्ला मकसूद Larzy मैडम, एडवोकेट सईद और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता Protest against rising price of petrol, diesel, cooking gas Dated 26 June 2021 Aam Aadmi Party and Communist Party of India Malvani Branch held a Protest against rising price of petrol, diesel, cooking gas at Malwani Block No. 1 regarding the rising price of petrol, diesel and cooking gas All the office bearers and workers of the party raised slogans and demanded from the government to stop the rising inflation. Haji Mulla Maqsood Larzy Madam, Advocate Saeed and other officials and activi...

मालवणी के गरीब बच्चों के सरकारी अनाज में कीड़े लग गए

मालवणी के गरीब बच्चों के सरकारी अनाज में कीड़े लग गए Video https://youtu.be/12-0j9LjXEw एमएचबी #मुंसिपल स्कूल में गरीब #छात्र और छात्राओं के लिए सरकार की तरफ से अनाज आया हुआ था लेकिन वह अनाज सड़ गए उसमें कीड़े पड़ गए और बदबू आने लगी सारे अनाज को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया गया। आखिर इसका जिम्मेदार कौन? इस विषय पर हमने हिंदी शाला के प्रिंसिपल कमलेश सिंह से और हेड मास्टर शकील से बातचीत की हमें बताया गया कि अनाज कोविड-19 सेंटर में रखा हुआ था इसको 27 अप्रैल को हिंदी शाळा जो भाजी मार्केट के पीछे है उस में शिफ्ट किया गया था लेकिन बारिश आने के कारण सारे अनाज सड़ गए उसकी देखभाल सही से नहीं हुई। चना दाल, मसूर दाल वगैरह वगैरह सब रखे रखे सड़ गए यह अनाज स्कूल के गरीब छात्र और छात्राओं के लिए आए हुए थे लेकिन इस अनाज को संभालने में बड़ी लापरवाही बरती गई इसके सड़े हुए अनाज सात नंबर कचरे के डब्बे में और आठ नंबर के कचरे डब्बे में फेंके गए और कुछ बोरिया एमएसबी मुंसिपल स्कूल के गेट के पास रखी हुई है जहां पर बड़ी बदबू आ रही है और कीड़े लग चुके हैं चना है दाल है सब सड़ गए हैं आखिर इसका ...

रक्तदान शिविर का कार्यक्रम वेलकम बॅक्युट हॉल, कला विद्यालय रोड, म्हाडा मे आयोजन किया गया

रक्तदान शिविर का कार्यक्रम वेलकम बॅक्युट हॉल, कला विद्यालय रोड, म्हाडा मे आयोजन किया गया शनिवार दिनांक 19 जून 2021 सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक Welcome Banquet Hall, RSC 20, कला विद्यालय रोड, म्हाडा, गेट नंबर 8, मालवणी, मालाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे राष्ट्रीय काँग्रेस सरचिटणीस, सांसद श्री राहल गांधीजी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री असलम शेखजी के मार्गदर्शन से रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम में मौजूद थे महाराष्ट्र राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री असलम शेखजी, मुंबई काॅंग्रेसचे कार्याध्यक्ष श्री चरण सिंह सापरा, नगरसेवक वीरेंद्र चौधरी, नगर सेविका कमर जहां सिद्दीकी, नगर सेविका सलमा सलीम आलमेलकर, मुंबई महासचिव डॉ नेक्सन नाटके, श्री इरफान शेख, सलीम आलमेलकर, कांग्रेस नेता सैयद अनवर हुसैन और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता खबर फेस टू फेस की रिपोर्ट #BloodCamp #RahulGandhi  #Aslamshaikh  #Malwani #MHADA #Cabinet Minister Shri Aslam Shaikh स्थान : वेलकम बॅक्युट हॉल, प्लॉट नं.८, आर.एस.सी २०, कला विद्यालय रोड, म्हाडा,...

मालवणी में 4 मंजिला इमारत जो गिरी थी और 13 लोग की जान गई थी उनकी याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

श्रद्धांजलि का कार्यक्रम मालवानी गेट नंबर 8 मे आयोजित किया गया मालवणी में 4 मंजिला इमारत जो गिरी थी और 13 लोग की जान गई थी उनकी याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम Video: https://youtu.be/JLXTjA40v8o मालवणी की काली रात जी हां बुधवार करीबन 11:00 बजे 9 जून 2021 मालवानी गेट नंबर 8 पट्टा रोड जहां पर ग्राउंड प्लस तीन माला मंजिला गिरी जिस मे 13 लोग लोगों की मृत्यु हो गई थी।  उसी की याद में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम वंदे मातरम संस्था, जनसेवा सामाजिक विकास संस्था और गायकवाड नगर सेवा संघ ने एक हफ्ता पूरा होने पर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में सिद्दीकी साहब भी मौजूद थे जिनके परिवार से 9 लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें बच्चे और औरतें भी शामिल थे। सिद्दीकी साहब ने दिया जलाया और हम से बात की और बताया कि जो मुआवजा सरकार ने घोषित किया था उस के बारे में उन्हें कोई खबर नहीं है उन्हें अभी तक कोई मुआवजा सरकार की तरफ से नहीं मिला मालवणी में 4 मंजिला इमारत जो गिरी थी और 13 लोग की जान गई थी उनकी याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

मालवणी मे मोबाइल टावर को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मालवणी मे मोबाइल टावर को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। Video link: https://youtu.be/hobBJvdVfCs #MobileTower #Radiation #Cancer मालवानी गायकवाड नगर गेट नंबर 8 जहां पर एक मोबाइल की दुकान है गुप्ता कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप इस मोबाइल की दुकान के छत पर मोबाइल के टावर लगे हुए हैं जिसको लेकर स्थानीय लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से यह मोबाइल टावर लगा हुआ है लोगों में दहशत का माहौल है और कई लोग यहां पर बीमार हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो मोबाइल शॉप का हुनर है उनके घर में एक बच्ची है उनकी पोती है वह भी कैंसर पीड़ित है। हो सकता है कि इस मोबाइल टावर के रेडिएशन का असर उस बच्ची पर हुआ होगा। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इसके ऊपर कार्रवाई करें। इसकी पूरी तरह से जांच करें। इस मोबाइल टावर की फ्रीक्वेंसी क्या है उसके रेडिएशन से कितना नुकसान हो सकता है क्या इस रेडिएशन से लोगों को कैंसर या हार्ट की बीमारी हो सकती है। स्थानीय लोगों की यह मांग है कि इस मोबाइल के टावर के रेडिएशन की जांच हो ताकि आगे चलकर किसी व्यक्ति या परिवार को इस रेडिएशन के बुर...

मालवणी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने की दूसरी रिपोर्ट

मालवणी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने की दूसरी रिपोर्ट Video: https://youtu.be/ATJwdMFQo9k 11 people were killed and 8 injured after a #four-storey building #collapsed in #Malad West's Malvani area.  The accident happened at 11.10 pm on Wednesday night when suddenly the entire building collapsed.  There was a scream as soon as the building collapsed.  As soon as the information was received, the fire brigade and #disaster management team reached the spot and relief and rescue work was started.  According to the latest information, 11 people have #died after being buried under the rubble, while 8 people have been #injured.  The injured have been admitted to a nearby hospital.  An adjoining house which was of Ground Plus 3 has also been evacuated by #BMC and #Police as a precautionary measure. #मालाड वेस्ट के मालवणी इलाके में चार मंजिला #इमारत गिरने से #मलबे में दबकर 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार रात 11 बजकर 10 म...

बड़ा हादसा 4 मंजिला इमारत गिरी मालवानी गेट नंबर 8 पट्टा रोड

बड़ा हादसा 4 मंजिला इमारत गिरी मालवानी गेट नंबर 8 पट्टा रोड Video  https://youtu.be/-OLYLd-1oas दिनांक 9 जून लगभग साडे दस से ग्यारह बजे के बीच मालवणी गेट नंबर 8 पट्टा रोड पर बडा हादसा हुआ, सूत्रों के अनुसार 4 मंजिला इमारत गिरी 4 मंजिला इमारत सामने वाले डबल वाले पर गिरी बताया जा रहा है कि सात से आठ परिवार इसकी जद में आ गए हैं से 7 लोगों को एंबुलेंस में ले जाया गया है और 15 से 20 लोग दबे होने की आशंका है रेस्क्यू का काम जारी है। मौका ए वारदात पर पालक मंत्री श्री असलम शेख मौजूद थे उन्होंने वहां का जायजा लिया आइए देखते हैं खबर फेस टू फेस की यह रिपोर्ट Major accident 4-storey building fell Malwani Gate No. 8 Patta Road  On June 9, between ten and eleven o'clock, a major accident took place on Malvani Gate No. 8 Patta Road, according to sources, the 4-storey building fell on the front double wall, it is being told that seven to eight families are in its JD.  7 people have been taken in an ambulance since they have arrived and 15 to 20 people are feared to be buried,...

चिंगारी शक्ति फाउंडेशन की ओर से गरीबों के लिए अनाज वितरण का कार्यक्रम

चिंगारी शक्ति फाउंडेशन की ओर से गरीबों के लिए अनाज वितरण का कार्यक्रम Video link: https://youtu.be/AeFipjoSOIw मालवणी एमएचबी कॉलोनी गेट नंबर 8 में चिंगारी शक्ति फाउंडेशन ने अनाज वितरण का काम किया तकरीबन 50 से 60 लोगों को राशन बांटा गया। चिंगारी शक्ति फाउंडेशन का हौसला बुलंद करने वाला नारा है। ऐसी शक्ति है चिंगारी जो बदल सकती है दुनिया सारी आइए हम चिंगारी को सुलगाए, अनैतिकता को समाज से दूर भगाए चिंगारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा पिंकी राजगढ़िया जो एक Social Activist और Mrs Asia 2017 भी है अपनी संस्था के साथ मालाड से लेकर उत्तर मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में मदद कार्य कर रहीं हैं।  

आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर मालोनी तलाठी कार्यालय पर लिया मोर्चा

आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर मालोनी तलाठी कार्यालय पर लिया मोर्चा।  #RPI #Morcha #Andolan #Talathi #Malwani #Reservations Video Link: https://youtu.be/ORyrIk7C4r4 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया मालाड विधानसभा के अध्यक्ष सुनील गमरे के नेतृत्व में मलाड पश्चिम मार्वे रोड मालवानी तलाठी कार्यालय  के सामने आरक्षण को लागू करने को लेकर मोर्चा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  के खिलाफ नारे लगाए और आरक्षण को  महाराष्ट्र सरकार ने  रद्द किया है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र के पदाधिकारी मुंबई के प्रत्याशियों ने यह मांग किया है कि अगर राशन को लागू नहीं किया गया तो इसको बड़े पैमाने पर लोग आंदोलन करेंगे और सड़कों पर उतरने के लिए क्या करता मजबूर होंगे तलाठी मनीषा नागळे मैडम को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर यह उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बड़े पैमाने पर मोर्चा निकालेंगे।  कार्यक्रम में मौजूद थे सुनिल गमरे प्रकाश बनसोडे नाथा खरात जगदीश झालडे रिपाई नेते आदिनाथ रणधीर कैलास औखाडे शंकर वाकळे स...

नगरसेविका के वार्ड में, वीर सावरकर जयंती पर उनको ही इनवाइट नहीं किया गया।

नगरसेविका के वार्ड में, वीर सावरकर जयंती पर उनको ही इनवाइट नहीं किया गया।  Watch Video: https://youtu.be/cTNLemxKXxw नगरसेविका श्रीमती जया सतनाम सिंह तिवाना जी ने वीर सावरकर जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने दिल की बात कही भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 138वीं जयंती मलाड वेस्ट लिबर्टी गार्डन में मनाई गई।  वार्ड क्रमांक 47 की नगरसेविका जया सतनाम सिंह तिवाना जी ने वीर सावरकर जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और मीडिया को संबोधित किया उन्होंने कहा सबसे पहले मैं माफी चाहती हूं मुझे इस प्रोग्राम के बारे में किसी ने इन्फॉर्म नहीं किया यह प्रोग्राम हर साल मधुकर राव जी क्या करते थे। इस साल मुझे किसी ने इनवाइट नहीं किया, मैं यहां की Corporator हूं। सुनील कोहली जी मलाड मंडल के अध्यक्ष है। उन्हें प्रोग्राम शुरू होने से पहले शिवसेना का झंडा निकाल लेना चाहिए था लेकिन उन्होंने निकाला नहीं।  Vinayak Damodar Savarkar's 138th birth anniversary was celebrated at Malad Liberty Garden. Born in Bhagur village near Nashik, Maharashtra, Veer Savarkar w...

मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सिन विदेश क्यों भेज दिया?

मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सिन विदेश क्यों भेज दिया? यह सवाल करते हुए विरोध प्रकट किया कॉँग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन मालाड पश्चिम मालवणी गेट न.1 फायर ब्रिगेड पर Video : https://youtu.be/nkFVc_SQnfo मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष श्री भाई जगताप जी कार्याध्यक्ष श्री चरण सिंह सप्रा के निर्देशानुसार उत्तर मुंबई मालाड विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 26/05/2021 को सुबह 9.30  बजे  पालकमंत्री मा.ना.अस्लम शेख मार्गदर्शन पर मालाड पश्चिम मालवणी गेट न.1 फायर ब्रिगेड पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन मौजूद थे विरेंद्र चौधरी नगरसेवक प्रभाग क्रमांक ३३ Nackson Natke Saddam Shaikh Shakeel Shaikh Nanu Soda Qamarjaha Siddiqui Moin Siddiqui Meghana Shendge President Mumbai Mahila Congress Secretary Apang Niradhar Nirashrit Sanshtha #Vaccine #कॉंग्रेस_का_विरोध_प्रदर्शन #Congress_protest #Malwani_Fire_Brigade #INCMUMBAI

नेत्रहीन संस्था के कार्यालय पर BMC की तोड़क कार्रवाई

नेत्रहीन संस्था के कार्यालय पर BMC की तोड़क कार्रवाई Township School Marve Road, Malad West Video: https://youtu.be/EVXafohOW3o मार्वे रोड मलाड वेस्ट टाउनशिप स्कूल जहां पर नेत्रहीन की संस्था रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी फॉर द ब्लाइंड जिसके अध्यक्ष है अबुल कलाम सिद्दीकी साहब इसी स्कूल में इनका कार्यालय भी है इसका demolition हो रहा है demolition इसलिए हो रहा है कि यहां पर एक  नया स्कूल बनेगा यहां पर जो नेत्रहीन का कार्यालय था इसको बिना बताये demolition किया जा रहा है। बिना शिफ्टिंग दिए यह तोड़क कार्रवाई की जा रही है ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार्यालय का सामान यहां मौजूद है और इनको 2017 में नोटिस दिया गया था लेकिन अबुल कलाम सिद्दीकी साहब का कहना है कि उनको कोई नोटिस नहीं मिला अब अबुल कलाम सिद्दीकी साहब कह रहे हैं कि हम इसके लिए आंदोलन करेंगे और हमारे हक की लड़ाई हम जरूर लड़ेंगे अब्दुल कलाम सिद्दीकी अध्यक्ष रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी फॉर द ब्लाइंड #Relief_and_Welfare_Society_for_the_Blind  #AbdulKalamSiddiqui #BMC_Demolition #Township_School #MarveRoad #BlindPeo...

पेड़ लगायें क्योंकि चक्रवात ताउते के कारण मुंबई में 800 से अधिक पेड़ गिर चुके हैं

पेड़ लगायें क्योंकि चक्रवात ताउते के कारण मुंबई में 800 से अधिक पेड़ गिर चुके हैं Video: https://youtu.be/mjchVk-uqdk दर्शकों हम को ताउते तूफान के कहर का असर देखने को मिला। मुंबई महाराष्ट्र में तूफानी चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) के कारण और लगातार जारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से सैकड़ों पेड़ टूटकर और उखड़कर सड़कों पर बिखर गए। इसलिए पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी। इस समस्या को लेकर कुछ सोशल वर्कर और समाज सेवकों ने क्या कहा आइए सुनते हैं I want to request all Mumbaikers and Maharashtra Citizens to plant trees becoz more than 800 trees have fallen in mumbai alone. Due to Cyclone Taektae we have lost many trees. Now its our citizens duty to plant trees with our local muncipality. We should plant 10 trees with our one tree loss and make Mumbai and Maharashtra green - Irfan Machiwala Mahim Resident Oxygen man from Mumbai Shahnawaz Shaikh: Giving message to all Citizens of Maharashtra to plant trees in Mumbai after Cyclone Tauktae Mumbai Advocate Shane illah...

Saare Officer ko suspend karaya jaye, lootne wale lab ko band kar inka audit karaya jaye - Corporator Sufiyan Vanu

लूटने वाले लैब बंद कराया जाए सारे ऑफिसर को सस्पेंड कर ऑडिट कराया जाए - नगरसेवक सुफियान वानु Saare Officer ko suspend karaya jaye, lootne wale lab ko band kar inka audit karaya jaye - Corporator Sufiyan Vanu Video : https://youtu.be/k0IoTQoAMlo मुंबई एयरपोर्ट पर हॉटेल कोरनटाइन की दलाली करने वाले BMC अधिकारियों व प्राइवेट लेब वालों से तीखी बहस. मुंबई एयरपोर्ट पर हॉटेल कोरनटाइन के नाम पर लूट मची है. BMC और प्राइवेट लेब वाले लोगों को झूठी रिपोर्ट में फँसा कर लूट रहे है